कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहतक के एक मंदिर में अपने हाथों से चप्पल खोलने के बाद बिना हाथ धोये मंदिर के अंदर गये और उन्हीं हाथों से बजरंगबली को माला भी पहना दी। इस शख्स ने घटना से जुड़े एक वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया  है। इस शख्स का नाम संजय भट्ट है। संजय भट्ट के फेसबुक अकाउंट पर लिखे उनके परिचय के मुताबिक वह उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, “देखिये दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज हनुमान जयंती के दिन रोहतक हरियाणा दौरे में क्या किया, ध्यान से देखें केजरीवाल ने दोनों हाथों से सैंडल उतारी, हाथ भी नहीं धोये और हनुमान जी के मूर्ति के गले में माला डाल दी।” बता दें कि केजरीवाल इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हैं। 31 मार्च को हरियाणा के रोहतक में उनका रोड शो था। इसी दौरान वह एक मंदिर में पहुंचे थे।अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो को 15 हजार लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में केजरीवाल जैसे ही मंदिर के दरवाजे पर पहुंचते हैं वह झुककर अपने हाथों से अपना सैंडल खोलते हैं फिर मंदिर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। यहां पर पुजारी उनको माला देते हैं केजरीवाल इस माला को बजरंगबली को पहनाते हैं।

बता दें कि इस रोड शो में आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी हरियाणा से जुड़ी अपनी जड़ों का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से पार्टी को मजबूत करने को कहा। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की जोरदार दावेदारी पेश की। केजरीवाल मूल रूप से हरियाणा के ही रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक नया हरियाणा बनाएंगे। अगर आप शांति, सुरक्षा, स्कूल, अस्पताल, सड़कें चाहते हैं तो ‘आप’ को वोट दें।’’ लोकसभा चुनावों में हरियाणा में हार का मुंह देखने के बाद ‘आप’ ने अक्तूबर 2014 में राज्य में विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी। अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले हरियाणा के हिसार में रैली की थी।