दिल्ली के दो विधायकों के बीच ट्विटर पर भीषण जंग छिड़ी हुई है। दुख की बात ये है कि सियासत से शुरू हुई ये जंग अब निजी स्तर पर जा पहुंची है। देश की राजधानी के ये विधायक है दिल्ली के राजौरी गार्डन से एमएलए मनजिंदर एस सिरसा और चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा। मनजिंदर एस सिरसा अलका लांबा के एक ट्वीट से इतने दुखी हुए कि उन्होंने कहा है कि उन्हें अलका लांबा जी सोच पर उन्हें अफसोस है। मनजिंदर एस सिरसा ने लिखा,  ‘Sorry @LambaAlka जी ये late night ट्वीट मैंने देखा नहीं! मैं नहीं जानता आपको ऐसे संस्कार आपकी माता जी से मिले या @ArvindKejriwal के संग रहकर या उनकी पत्नी या बेटी का व्यवहार देखकर आपने ये सब सीखा पर मुझे अफ़सोस है आपकी घटिया सोच पर!’ बता दें कि इससे पहले किसी मुद्दे पर अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘कहावत है ,जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नही उछाला करते अगली बार @ArvindKejriwal पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना। तेरी बीवी का छोटे बादल के साथ क्या रिश्ता था वही रिश्ता था।’

मनजिंदर एस सिरसा ने अपने आगे के एक ट्वीट में ट्विटर से अलका लांबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि वे अलका लांबा की ट्वीट की भाषा से बेहद दुखी हैं उन्होंने कहा है कि उनकी ट्वीट की भाषा महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। इसके बाद सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग कर एक ट्वीट किया है और अलका लांबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिरसा ने लिखा,  ‘CM @ArvindKejriwal को तो अपने साथी की ये घटिया ट्वीट नज़र नहीं आया होगा पर @KejriwalSunita जी मुझे उम्मीद है आपको ये ट्वीट पढ़कर बहुत शरम आई होगी। क्या @LambaAlka आप के लिये भी ऐसी वाहियात भाषा का इस्तेमाल करती हैं?क्या है बातें नॉरमल है?।’

इसके तुरंत बाद अलका लांबा ने लिखा, ‘BJP MLA सिरसा ने आसमान पर थूका था, थूक वापस मुँह पर आनी ही थी।’