संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रमोशन के लिए गुजरात के सूरत में एक मॉल के अंदर बनाई गई रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने मिटा दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस रंगोली को करीब 48 घंटे की मेहनत से बनाया गया था। पद्मावती के पोस्टर की इस  रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। इस घटना से फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बुरी तरह से बिफर गई हैं दीपिका ने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार किया है।दीपिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए लिखा है, ‘ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है। आपको बता दें कि  फिल्म पद्मावती शूटिंग के समय से ही विवादों में है। राजस्थान में लगाए गए सेट को राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी हुई थी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली के पुतले भी जलाए जा चुके हैं। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.।इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।

 

दीपिका पादुकोण ने मिटाए गए रंगोली की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ये कौन लोग हैं? इनकी इस हरकत के लिए कौन जिम्मेदार है? हम कब तक ये सब नजरअंदाज करते रहेंगे?’

Who are these people?Who is responsible for their actions?For how long are we going to let this go on? pic.twitter.com/2WFN0jcdua

— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के मॉल में इस रंगोली को करण नाम के कलाकार ने बनाया था। करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद पद्मावती की रंगोली बनकर तैयार हो पाई थी। न्यूज एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग मॉल के अंदर पैरों से रंगोली को मिटा रहे हैं। कलाकार करण ने इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मदद मांगी है।

फिल्म के टीजर की माने तो दीपिका पादुकोण राजपूत घराने की रानी पद्मावती के रोल में दिखेंगी। रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में होंगे। आरोप है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया ह।. पद्मावती का आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से कोई रिश्ता नहीं था।<

TOPICStrending
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा ट्रेंडिंग समाचार (Trending News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 19-10-2017 at 07:53 IST