ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवलिंग का मजाक भी उड़ाया है। इसी तरह की एक तस्वीर भी पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान द्वारा शेयर की गई। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस में माहौल खराब करने को लेकर केस दर्ज किया है। शादाब चौहान के साथ बीजेपी से निकाली गई नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल सहित नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान शादाब चौहान से एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि आप दूसरों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं और बाद में झूठ भी बोलने लगते हैं। शिवलिंग को लेकर आपकी ओर से अभद्र टिप्पणी की गई थी। शादाब चौहान ने जवाब में कहा, ‘ मैंने किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं किया है, इस तरह का ट्वीट टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भी किया गया था।’
एंकर ने शादाब चौहान पर चिल्लाते हुए कहा कि आप महुआ मोइत्रा की बात मत करिए। आप लोगों की कीमत कैसे होती है, किसी भी धर्म पर निशाना साधने के बाद गलत बयानबाजी करते हैं। शादाब चौहान ने कहा कि मेरा ट्वीट धर्म पर था ही नहीं, 12 ज्योतिर्लिंगों का सम्मान हर कोई करता है। एंकर ने पूछा, ‘ आपके इस तरह के ट्वीट से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत नहीं होती हैं? उसके बाद यहां पर बैठकर आप मुस्लिम धर्म के होने का रोना रो रहे हैं।’
चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि आप अधूरा ट्वीट मत पढ़िए, मेरे द्वारा किया गया पूरा ट्वीट पढ़िए। उन्होंने इस दौरान अपने आप को राम का वंशज बताया। एंकर में इसके जवाब में कहा कि पहले तो आप हिंदू धर्म की भावनाओं का मजाक उड़ाते हैं और बाद में कहते हैं कि मुस्लिम होने की वजह से परेशान किया जा रहा है। शादाब चौहान 12 ज्योतिर्लिंग का जिक्र करने लगे तो एंकर भड़क गईं। एंकर ने कहा, ‘ अब एक शब्द भी नहीं बोलेंगे आप 12 ज्योतिर्लिंग पर, बिल्कुल चुप रहेंगे।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं : एमके शुक्ला नाम के यूजर ने कमेंट किया कि किसी भी धर्म का मजाक उड़ाने वाले लोगों को डिबेट में नहीं शामिल करना चाहिए। सूरज त्रिपाठी नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने सवाल किया – जो लोग न्यूज़ रूम में बैठकर नफरत फैलाते हैं, उन पर एफआईआर कब होगी? तहजीब आलम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर इसी तरह बेरोजगारी और महंगाई पर भी डिबेट की गई होती तो आज यह स्थिति ना होती।