जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक टीवी डिबेट शो में आपस में भिड़ पड़े। शो में एक ऐसा वक्त भी आया जब संबित पात्रा कन्हैया कुमार से पूछ बैठे कि ये आहा आह क्या होता है। यही नहीं संबित पात्रा कन्हैया से ये भी कहने लगे- बोलो वंदे मातरम, बोलो भारत माता की जय और बोलो कि अफजल गुरू मुर्दाबाद। दरअसल हुआ ये कि हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ 18 पर एक डिबेट शो रखा गया था। इस शो में कन्हैया कुमार और संबित पात्रा का वन टू वन आमना-सामना था।
शो में देशभक्ति पर बहस हुई तो कन्हैया कुमार ने संबित पात्रा से पूछा कि जरा बताइए कि आप गांधी को मानते हैं या गोडसे को। कन्हैया के बार-बार पूछने पर भी संबित ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और उल्टा पूछने लगे कि आप अफजल गुरु को मानते हो या देश को। संबित ने आगे कहा कि अगर आप देश को मानते हो तो बोलो वंदे मातरम, बोलो भारत माता की जय और बोलो कि अफजल गुरू मुर्दाबाद। कन्हैया ने ये सब बोला भी लेकिन संबित ने गांधी और गोडसे वाले सवाल पर चुप्पी साधे रखी।
#Chaupal @kanhaiyajnusu और @sambitswaraj के बीच तीखी बहस जारी है pic.twitter.com/NEK6VLgQgn
— News18 Hindi (@HindiNews18) December 7, 2017
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके और कहने लगे कि जो लोग जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाते हैं और हमारे सैनिकों का अपमान करते हैं वो लोग हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं। इस पर कन्हैया ने कह दिया कि अगर मैंने गलत किया था आपकी सरकार ने मुझे जेल में क्यों नहीं रखा, मैं बाहर कैसे हूं। इस पर संबित ने कहा कि आप तो बेल पर बाहर हो और सुनवाई चल रही है। संबित की इस दलील पर कन्हैया मजाकिया लहजे मे कह उठे- आहा आह। कन्हैया का मजाक सुन संबित भी बड़े अजीब तरीके से पूछने लगे कि ये आहा आह क्या होता है भाई। बहस में दोनों को इस तरह बोलता देख वहां सभी दर्शक हंस पड़े।
#Chaupal| @KishoreAjwani @sambitswaraj @kanhaiyajnusu pic.twitter.com/6qutKnZfIp
— News18 Hindi (@HindiNews18) December 7, 2017