बॉलीवुड में ‘मिस्‍टर परफेक्‍श‍निस्‍ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान की फिल्‍म दंगल शुक्रवार (23 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक पहलवान के संघर्ष पर बनी कहानी में आमिर खान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्‍ट्स के अनुसार, फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से सीटें फुल होनी शुरू हो गई हैं। ईवनिंग शो और नाइट शो भी हाउसफुल रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्‍म पहले दिन 25 करोड़ तक कमा सकती है। वीकएंड पर यह आंकड़ा बढ़कर 90 से 100 करोड़ के बीच पहुंच सकता है। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर ‘दंगल’ का बायकॉट करने को लेकर एक ट्रेंड चलाया जा रहा है। #BoycottDangal ट्रेंड के परिदृश्य में आमिर खान का ‘मजहब’ और उनकी पत्‍नी किरण का ‘भारत में डर लगता है’ वाला बयान है। हालांकि जितनी संख्‍या में कुछ यूजर्स ने इस ट्रेंड के पक्ष में लिखा है, लगभग उतनी ही संख्‍या इस ट्रेंड को ‘घटिया, हिपोक्रेसी और भेदभावपूर्ण’ बताया है। मसलन, इस ट्रेंड के समर्थन में एक ने लिखा है, ”नहीं भूले हम, PK में भोले बाबा का अपमान, तेरी बीबी की देश में असुरक्षित होना, सत्यमेव जयते में हिन्दू प्रथाओं का अपमान।”

आमिर ने मंगलवार (20 दिसंबर) को ‘दंगल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। कई बॉलीवुड सितारों समेत सचिन तेंदुलकर और राज ठाकरे जैसी शख्सियतें भी पहुंची थीं। दंगल की कहानी दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी और उनकी बेटी गीता और बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है। आमिर ने कहा कि वह खुश कि जिन्होंने भी फिल्म देखी उन्हें वह पसंद आई है, लेकिन अब भी वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर डरे हुए हैं।

https://twitter.com/rajput_neil28/status/812201319121371136

https://twitter.com/Ramiindian/status/812202374185906178

https://twitter.com/aamirspk1/status/812202124092305408

https://twitter.com/nknikhilsingh/status/812202840206741508

आमिर खान ने फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी तो वहां पहुंचे सितारों ने फिल्‍म की खूब तारीफ की। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मेरे परिवार ने आज शाम को दंगल देखी। उनका मानना है कि यह सुल्तान से बेहतर फिल्म है। आमिर, मैं तुमसे निजी तौर पर प्यार और प्रोफेशनली नफरत करता हूं।’

आमिर ने मीडिया को बताया था कि ”मैं हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर नर्वस होता हूं। हम जब कभी भी फिल्म बनाते हैं तो पूरे प्यार और मेहनत के साथ बनाते हैं।”