सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है। इस फुटेज में एक युवक चोरी करते दिख रहा है। चोरी करने के इस फुटेज के वायरल होने का कराण बना है उसके चोरी करने का अंदाज। दरअसल ये चोर नाचते-नाचते चीजें चुरा रहा है। पूरा मामला रूस के क्रासनोदार का है। वीडियो में दिख रहा है कि लाल टी-शर्ट, काली पैंट और सिर पर टोपी लगाए एक युवक किसी सुपरमार्केट में टहल रहा है। देखते ही देखते वह नाचने लगता है। नाचने के दौरान वह अजीब-अजीब डांस मूव्स दिखा रहा है। वीडियो देख तब लोगों को हैरानी हो रही है जब वह नाचते ही नाचते वहां मार्केट से सामान भी चुरा रहा है।
लाल टी-शर्ट पहने हुए इस ‘डांसिंग चोर’ की उम्र 18 से 20 साल के करीब की लग रही है। ऐसा लग रहा है कि वह मार्केट में मौजूद दूसरे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए डांस कर रहा है। ऐसे-ऐसे मूव्स लगा रहा है जिससे उसे स्टोर में रखी चीजें उठाने में आसानी हो। अपने डांस मूव्स से लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए वह धीरे से पहले एक बोतल को अपने टी-शर्ट के अंदर छिपाता है फिर इसी तरह वह अन्य चीजों को भी अपने कपड़ों में छिपा लेता है।
इसकी पूरी हरकत सुपरमार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये चोर पकड़ा गया है या नहीं। फिलहाल इस ‘डांसिग चोर’ का ये फुटेज इंटरनेट और सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

