तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अमेरिका का प्रेजिडेंट बनने की दौड़ में शामिल विवादित नेता डोनाल्ड ट्रंप का मजाक बना रहे हैं। वीडियो में लामा ट्रंप के बालों और मुंह का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, यह वीडियो यूके के मशहूर शो ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ का है। शो में पत्रकार पियर्स मॉर्गन दलाई लामा से डोनाल्ड ट्रंप के बारे में सवाल करते हैं जिसका जवाब लामा कुछ अलग अंदाज में देते हैं। मॉर्गन लामा से पूछते हैं कि कि क्या वह कभी डोनाल्ड ट्रंप से मिले हैं ? इसपर लामा जवाब देते हैं कि नहीं वह नहीं मिले। फिर जब मॉर्गन पूछते हैं कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप कैसे लगते हैं। इसपर लामा डोनाल्ड ट्रंप का मजाक बनाना शुरू कर देते हैं।
यह 14वें दलाई लामा हैं। उनका असली नाम लैमो डॉड्रब है। वह इस वक्त 81 साल के हैं। दलाई लामा 1959 की नाकाम क्रांति के बाद चीन से पलायन कर भारत आ गए थे और तब से भारत ही उनका घर है। अभी हाल में लामा और बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फोटो भी चर्चा में आई थी। सलमान की लामा से वह मुलाकात लद्दाख में हुई थी। सलमान लामा से मिलने के लिए थिकसे मठ पहुंचे थे। उस वक्त सलमान लद्दाख में ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और दलाई लामा की मुलाकात बीते 11 अगस्त को हुई थी। सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद थीं। नों की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे दोनों खुलकर हंसते नजर आ रहे थे।
यहां देखिए सलमान और दलाई लामा वाली फोटो
हाल में चीन ने दलाई लामा की अगवानी के लिए यूरोपीय संसद के नेताओं को चेतावनी भी दी थी। यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज और विदेश मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख एल्मार ब्रोक चीन के कड़े विरोध के बावजूद गत 15 सितंबर को दलाई लामा से मिले थे। इसपर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा था, ‘उन्होंने तिब्बत को लेकर चीन से किया गया यूरोपीय संघ का वादा तोड़ा है।’ उन्होंने चीन सरकार के अलगाववाद के पूरी तरह खिलाफ होने पर जोर देते हुए कहा, ‘तिब्बत के मुद्दे चीन के मूल हित हैं।’
देखिए वीडियो-
We have to say, we're pretty impressed by the @dalailama's impression of Donald Trump!@PiersMorgan pic.twitter.com/LAot1UP1XY
— Good Morning Britain (@GMB) September 22, 2016
Read Also: सांसदों ने ओबामा से कहा, तिब्बत लौटने के लिए दलाई लामा का करें समर्थन

