भगवान कृष्ण की भक्ति ऐसी होती है कि उसमें क्या बच्चा और क्या बूढ़ा हर कोई डूब जाता है। ईश्वर की भक्ति किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। कुछ ऐसा ही सिखाया था इस साल के मोस्ट वायरल वीडियो में से एक इस वीडियो ने जिसमें एक छोटा सा बच्चा भगवान कृष्ण की भक्ति में ऐसा लीन नजर आया कि हर देखता रह गया। इस वीडियो ने इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी। लोगों ने इस बच्चे को काफी पसंद किया था। वायरल वीडियो में बच्चा कृष्ण भजन गाता हुआ नजर आया था।

बच्चे की भक्ति ने लोगों को कर दिया भाव-विभोर

इस साल अक्टूबर में वायरल हुए इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया। बच्चे ने श्री कृष्ण के भजन ‘अच्युतम केशवम’ को गाया था। इस भजन को गाते वक्त बच्चे के चेहरे मासूमियत और आंखों में सच्ची श्रद्धा देखने लायक थी। इस वीडियो ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया था।

ऐ बलम हमरा लाज लागे ला… भोजपुरी गाने पर बच्चे ने ठुमके लगाकर दिखाई ऐसी अदा, 100 मिलियन ने देखा, हर स्टेप में फूंक दी जान

बच्चे का उच्चारण सही नहीं, लेकिन भक्ति में कोई कमी नहीं

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर manikarnikakatoch ने पोस्ट किया था। वीडियो में दिखाया गया था कि बच्चा पूरे मन से अच्युतम केशवम भजन गा रहा है। हालांकि, उम्र कम होने की वजह से वो शब्दों का उच्चारण सही से नहीं कर पा रहा है। फिर भी उसकी भक्तिभाव में जरा भी कमी नहीं है। हाथों में पूजा की थाली लिए, वो भगवान की भक्ति में लीन है। उसके हर शब्द में भक्ति और विश्वास झलकता है।

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे में कोई दिखावा नहीं, कोई बनावट नहीं — बस सच्चे दिल से निकली हुई आराधना है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया था। यूजर्स ने इस छोटे से बच्चे को ‘सच्चा भक्त’ बताया था। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “संस्कार उम्र से बड़े हैं इस बच्चे के।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “कितने प्यार से यह भजन गा रहा है। भगवाए बच्चों से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बच्चे का भक्तिभाव देखकर दिल अभिभूत हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतना काफी है बेटा आगे का कृष्णा जी खुद बोल लेंगे।”

यहां देखें वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reels/DNJRceDSFWm