CSDS Sanjay Kumar Apology: चुनावी विश्लेषक और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे सीएसडीएस के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एक्स पर किए गए पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा की सीटों पर वोटों की संख्या कम होने बात कही थी। वहीं अब अपने उस पोस्ट के लिए संजय कुमार ने माफी मांगी है। संजय कुमार ने कहा कि उनकी टीम की गलती के कारण गलत विश्लेषण हो गया है।

अब सवाल उठता है कि संजय कुमार ने पहले क्या दावा किया था। दरअसल, 17 अगस्त को एक पोस्ट में संजय कुमार ने दावा किया लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की दो सीटों पर मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट आई है। उन्होंने लिखा था कि महाराष्ट्र की विधानसभा संख्या 59 रामटेक में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 66 हजार 203 मतदाता थे जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव में विधायकों की संख्या दो लाख 86 हजार 931 रह गई।

आज की बड़ी खबरें

संजय कुमार ने क्या किया था दावा?

संजय कुमार ने कहा था कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में इस सीट पर एक लाख 79 हजार 272 यानी कि 38.45 फीसदी वोट कम हुए। इसी तरह उन्होंने देवलाली विधानसभा सीट का आंकड़ा दिया था। उनके मुताबिक विधानसभा संख्या 126 देवलाली में 2024 के लोकसभा चुनाव में चार लाख 56 हजार 72 वोट थे जबकि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या दो लाख 88 हजार 141 रह गई थी। संजय कुमार के मुताबिक देवलाली सीट पर एक लाख 67 हजार 931 या 36.82 फीसदी वोट कम हो गए थे।

माफी मांगकर डिलीट किया पोस्ट

वहीं, संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनावों पर किए अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित ट्वीट्स के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और विधानसभा डेटा की तुलना में त्रुटि हुई। हमारी डेटा टीम ने डेटा को गलत तरीके से पढ़ लिया। ट्वीट को हटा दिया गया है। मेरा गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।”

भाजपा राज्य सरकार में लोकायुक्त रह चुके हैं सुदर्शन रेड्डी, सात महीने बाद दे दिया था इस्तीफा

दिलीप मंडल ने संजय कुमार ने क्या कहा?

वहीं इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले तीस साल में लगभग 15 विभिन्न सरकारों, राजनीतिक दलों और कॉरपोरेट मीडिया कंपनियों के साथ काम किया है। मेरे पास मेरे जूनियर, डाटा टीम के मेंबर और रिसर्चर हजारों जानकारियां लेकर आए। इतने समय में आप ये क्षमता विकसित कर लेते हैं कि आपको बड़ी गलतियों की गंध आ जाती है।”

दिलीप मंडल ने कहा, “मेरे पास अगर कोई जूनियर ये आंकड़ा लेकर आए कि किसी विधानसभा में लगभग 40% वोट बढ़ गए या घट गए तो मैं उसे दस बार चेक करने के लिए कहूंगा। खुद भी चेक करूंगा। खारिज नहीं करूंगा. बार-बार चेक करूंगा।” उन्होंने कहा, “सीएसडीएस के संजय कुमार के अनुभव को देखते हुए, वे मेरे सहयात्री रहे हैं ज्ञान परंपरा में, मैं ये मान नहीं सकता कि इस आंकड़े को देख कर उनकी खतरे की घंटी नहीं बजी होगी और उन्होंने यूं ही ट्वीट कर दिए होंगे। ये एक से ज्यादा ट्वीट हैं।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेसी प्रवक्ताओं और सांसदों तक ने इस आंकड़े का जिस तरह प्रयोग किया, उससे मैं सशंकित हूं। इसलिए पूछना जरूरी है कि क्या ये सीएसडीएस के संजय कुमार की अनजाने में हुई गलती है? या भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ कोई गहरा वैश्विक षड्यंत्र?”

हेल्थ, लाइफ और टर्म इंश्योरेंस होगा सस्ता? GST खत्म करने पर विचार, बीमाधारकों को मिल सकती है बड़ी राहत