जम्मू कश्मीर से आए एक मुस्लिम पुलिसकर्मी की नमाज पढ़ते हुए तस्वीर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में ड्यूटी के दौरान वर्दी में एक पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहा है और बगल में ही सीआरपीएफ का एक जवान उसकी सुरक्षा में मुस्तैद है। तस्वीर में दिख रहा है कि सीआरपीएफ का जवान हाथों में हथियार ताने नमाज पढ़ रहे पुलिसकर्मी के बगल में ही खड़ा है। जम्मू कश्मीर पुलिस के इस जवान ने अपने सारे हथियार बगल में रख दिये हैं। इस तस्वीर को एक पत्रकार ने ट्वीट किया है और लिखा है, ये है असली भारत । सीआरपीएफ का एक जवान निगरानी कर रहा है जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान नमाज पढ़ रहा है, ये तस्वीर कश्मीर की है। इस तस्वीर को सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्वटिर अकाउंट से भी रीट्वीट किया गया है। देखते ही देखते सोशल मीडिया में ये तस्वीर वायरल हो रही है।
This is real India. A CRPF jawan stands guard while a J&K Police man offers Namaz in #Kashmir. Brothers in arms!