गुजरात का वडोदरा बारी बारिश से बेहाल है। एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। रेल से लेकर सड़क परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इन सारी परेशानियों के बीच वडोदरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेहद हैरान कर देने वाला है। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ का पानी सड़कों पर भर जाने के कारण एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया है। इतना ही नहीं मगरमच्छ सड़क पर ही खड़े एक कुत्ते पर हमला भी बोल देता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया में कई लोगों ने शेयर किया है। क्रिकेटर इरफान पठान जो मूल रूप से वडोदरा के ही रहने वाले हैं उन्होंने भी इस चौंका देने वाले वीडियो को शेयर किया है। इरफान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- वडोदरा में कल लगातार बारिश हुई, जिससे मगरमच्छ आ गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी सड़क के किनारे दो कुत्ते खड़े हैं। सड़क पानी से लबालब है। वहीं एक मगरमच्छ भी तैरता दिख रहा है। मगरमच्छ धीरे-धीरे कुत्ते के पास पहुंचता है और उसपर हमला बोल देता है। लेकिन कुत्ते की किस्मत अच्छी थी कि वह मगरमच्छ की पकड़ में नहीं आता है और वहां से भाग जाता है।
बता दें कि वडोदरा की बारिश अपना विकराल रूप दिखा रही है। बीते बुधवार को इसने चार लोगों की जान भी ले ली। दरअसल वडोदरा के छनी इलाके में भारी बारिश के चलते एक दीवार ढह गई। दीवार का चपेट में आकर चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। राज्य के मौसम विभाग की मानें तो वडोदरावासियों को कुछ दिन और बारिश की मार झेलनी होगी।

