सोशल मीडिया में मगरमच्‍छ के मछली की चोरी करने का वीडियो इन दिनों छाया हुआ है। इस वीडियो को तीन दिन में एक करोड़ लोग देख चुके हैं। बेस मास्‍टर्स एंड फिश एक्‍सपर्ट्स की ओर से फेसबुक पर यह वीडियो पोस्‍ट किया गया है। वीडियो के अनुसार, एक बच्‍चा कांटे से मछली का शिकार करने के बाद उसे खींच रहा होता है। नाव में सवार उसका दूसरा साथी इसका वीडियो बना रहा है। इसी दरमियान दूसरी ओर से एक बड़ा मगरमच्‍छ आता है। एक व्‍यक्ति बच्‍चे को इस बारे में बताता है और जल्‍दी करने को कहता है। लेकिन तब तक मगरमच्‍छ मछली को मुंह में दबाकर ले जाता है। बच्‍चा मछली को छुड़ाने के लिए दम लगाता है लेकिन मगरमच्‍छ के आगे उसकी ताकत कम होती है। वीडियो में ए क व्‍यक्ति उसे कहता भी है, ”तुम उसे(मछली) वापस नहीं ला सकते।” हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह घटना कहां की है। फेसबुक पर वीडियो के साथ कैप्‍शन भी न हीं दिया गया है। इस वीडियो को लगभग 2.32 लाख लोगों ने शेयर भी किया है।