क्राइम पैट्रोल और बालिका वधू जैसे सीरियल्स के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके एक्चर अनूप सोनी सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। अनूप सोनी की ट्रोलिंग उनके एक ट्वीट के कारण हो रही है। अनूप सोनी के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें गालियां तक दे रहे हैं।

दरअसल हुआ ये कि अनूप सोनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटल हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अनूप सोनी ने लिखा- पुराना इंडिया ही ठीक था यार। अनूप का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल होने लगा। हजारों की संख्या में इस ट्वीट पर कमेंट्स आए तो वहीं बड़ी संख्या में लोग इस ट्वीट को रिट्वीट भी करने लगे।

 

अनूप सोनी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स उनसे सहमत दिखे तो वहीं बहुत से यूजर्स को उनका यह ट्वीट राजनीति से प्रेरित लगा। जिन लोगों को अनूप सोनी का यह ट्वीट पसंद नहीं आया वो लोग उन्हें उल्टा-सीधा लिखने लगे। लोग उन्हें कांग्रेस पार्टी का चमचा तक कहने लगे।

ट्रोल करने वाले लिखने लगे कि आप जैसे लोगों को वही पुराना वाला इंडिया पसंद आएगा जहां घूसखोरी और अपराध चरम पर था। लोग लिखने लगे कि आपको वही इमरजेंसी वाले दिन अच्छे लगते थे क्या। ऐसे कुछ यूजर्स उन्हें कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताते हुए भी ट्रोल करने लगे।

ट्रोल करने वाले एक यूजर को जवाब देते हुए अनूप सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अनूप सोनी ने उस यूजर को लिखा- बिल्कुल वही वाला पुराना भारत चाहिए जहां शांति हो, भाई चारा हो, सुख हो, लोगों में धीरज हो। जहां लोग असहमत होने पर आपको नोचने को न दौड़ें।

 

बता दें कि अनूप सोनी मनोरंजन जगत के चर्चित चेहरे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है। अनूप सोनी को उनके शो क्राइम पैट्रोल से खूब लोकप्रियता हासिल हुई। अनूप सोनी ने करीब 10 साल तक क्राइम पैट्रोल में काम किया है। फिलहाल अनूप सोनी ने खुद को इस शो से अलग कर लिया है।