टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो पर लोगों के काफी तल्ख कमेंट्स आ रहे हैं। दरअसल 19 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं। दिवाली के दिन पटाखों से होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण के मद्देनजर ही युवराज सिंह ने वीडियो मैसेज अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है। युवराज सिंह ने अपने इस मैसेज में लोगों से अपील की है कि वो इस दिवाली पटाखे ना छोड़ें। 1 मिनट 39 सेकेंड के इस वीडियो में युवराज सिंह कह रहे हैं कि पिछले साल देश की जो हालत थी उसे देखते हुए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि प्लीज़ इस साल आप लोग पटाखे मत जलाइएगा। युवराज लोगों को उनके बच्चे उनके दोस्तों और उनके पैरेंट्स का वास्ता देते हुए कह रहे हैं कि इस बार आप लोग पटाखों को हाथ भी मत लगाइएगा। युवराज सिंह कह रहे हैं कि इस दिवाली आप लोग दिये जलाइये, मिठाईयां खाइये और एक दूसरे को गले लगाइये लेकिन पटाखे मत जलाइए।
युवराज सिंह की इस अपील पर कुछ लोगों ने उन्हें ही खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि आप अपनी ये अपील अपने पास ही रखिए, उस दिन तो आप नजर नहीं आते जब ईद पर हजारों बेजुबान जानवरों को काट डाला जाता है। वहीं बहुत से यूजर्स ने ये भी लिखा कि आप जैसे बड़े लोग सोशल मीडिया पर सिर्फ अपील करते हैं और खुद बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं, उन गाड़ियों से भी वायु प्रदूषण होता है।