क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पति के खिलाफ विवाहेत्तर संबंध रखने, रेप, घरेलू हिंसा, हत्या की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोपों में कोलकाता में एफआईआर दर्ज कराई है। सोमवार (19 मार्च) को हसीन जहां ने इस बाबत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मजिट्रेट के सामने बयान दर्ज कराकर वह मीडिया से बात करते हुए बेहद भावुक नजर आईं। वह मीडियो के सामने हाथ जोड़कर रो पड़ीं और समर्थन की मांग की। हसीन जहां इस मौके पर एक बार फिर शमी के खिलाफ जमकर बरसीं। हसीन जहां ने मीडिया से कहा- ”अपनी इज्जत तक दांव में लगा दी और इस शमी ने अपने भाई के साथ तक मेरे से गंदगी करवा दिया, वो भी मैंने सहा घर संसार बचाने के लिए, एक औरत आज तक इस जमाने में भी इतनी मजबूर हो रही है और जब मैं लड़ने के लिए उठी हूं तो आप लोग मुझपे उंगली उठा रहे हैं और ये भी मैं बर्दाश्त करूं, क्यों बर्दाश्त करूं क्योंकि मैं औरत हूं। हर औरत के पेट से हर मर्द जन्मता है, औरत का अगर वजूद न हो तो मर्द का वजूद कैसे बनेगा?”

उन्होंने आगे कहा- ”एक औरत की इज्जत नहीं बचाओगे तो कैसे आप लोगों का वजूद बचेगा? इसलिए मैं आप लोगों के सामने हाथ जोड़कर कहती हूं इस लड़ाई में मेरा साथ दीजिए, ये कोई छोटा-मोटी लड़ाई नहीं है, ये औरत की इज्जत की, सम्मान की बात है। शमी ने मेरी इज्जत बर्बाद करी है, तुबा की इज्जत बर्बाद करी है, इन लड़कियों की इज्जत भी बर्बाद कर रहे हैं, अगर आगे चलकर भी आप लोग ऐसे ही देखना चाहते हैं तो कितनी लड़कियां बर्बाद हो जाएंगी। मैं सामने आई हूं, सब सामने नहीं आएंगी। तो क्या ऐसे ही लड़कियां लुटती रहेंगी? अपनी इज्जत गंवाती रहेंगी? और आप लोग तमाशा देखेंगे कि अरे वो तो सेलिब्रिटी है वो तो ऐसा करेगा ही, क्यों करेगा सेलिब्रिटी ऐसा? आप लोग रोकिए इन सब चीजों को कि गंदगी नहीं कर सकते। ये एक पाक साफ जगह है, एक इंटरनेशनल फिगर हो तुम, तुम पाक साफ जगह में ऐसे गंदगी नहीं कर सकते। इस चीज को रोकिए, इन चीज के लिए आवाज उठाइये।”

हसीन जहां यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा- ”मुझे गाली देकर क्या करेंगे आप लोग? जो सच्चाई है वो आ गया आप लोगों के सामने, और भी सच्चाई हैं, सब आ जाएंगी आपके सामने, फिर… फिर कब तक शमी के ऊपर चापलूसी मारेंगे आप लोग? आप लोग मेरा साथ दीजिए, शमी को झुकाने के लिए, शमी को अरेस्ट करवाने के लिए मैंने बहुत बर्दाश्त किया है, मेरे दर्द को प्लीज समझिए, इस आदमी ने मुझे बहुत तकलीफ दिया है, मैंने बहुत सहा है, इस आदमी ने मुझे क्या से क्या कर दिया, आज अगर मैं शमी के साथ शादी न करती तो मेरा भी नेम फेम दौलत पैसा सबकुछ होता, खैर मुझे कुछ नहीं चाहिए था ये सब, कुछ नहीं, अगर मुझे ये सब चाहिए होता तो मैं शमी से क्यों शादी करती, और जब मैंने शमी से रिश्ता जोड़ा था तो शमी क्या था, उसे इंडिया में चांस भी नहीं मिला था जब मैंने उससे रिश्ता जोड़ा था।”

शमी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा- ”इन सब चीजों को प्लीज आप लोग अच्छे से सोचिए, मुझपे उंगली उठाना छोड़ दीजिए, उस गुनहगार की गिरेबान जाकर पकड़िये कि तुमने इतना झूठ क्यों बोला? हर मीडिया में, हर चैनल में जा-जाकर मुझपे इल्जाम लगाया, झूठ पे झूठ बोला, आज अलिस्बा इंस्टाग्राम की फैन हो गई, वो इंस्टाग्राम मैं चला रही थी, आज वो मीडिया में आ गई, कल बीवी बनकर पास में आ जाएगी, फिर दूसरी लड़कियों के साथ भी गंदगी चलेगी। समाज क्या नहीं सुधारेंगे? ऐसे ही समाज गंदा होता जाएगा?” बता दें कि मोहम्मद शमी के मामले की जांच चल रही है, शमी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।