भारत आज अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर देश के लोग एक दूसरे को इस खास दिन की शुभकानाएं दे रहे हैं। भारतवासियों के लिए इस सबसे खास दिन के मौके पर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कुछ ऐसी बात कह दी कि उनके हिंदू फैंस उन्हे चेतावनी देने लगे। दरअसल हुआ ये कि मोहम्मद कैफ ने 15 अगस्त के दिन सुबह-सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे गर्व है कि मैंने इस महान धरती पर जन्म लिया। अपना तिरंगा यूं ही उंचाई पर लहराता रहे। मोहम्मद कैफ ने अपने इस ट्वीट में देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने वाले उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी। कैफ का ये ट्वीट देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनने लगा। जहां कुछ यूजर्स ने मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट की तारीफ की वहीं कुछ हिंदू यूजर्स उन्हें चेतावनी भी देने लगे। दरअसल ये चेतावनी उन्हे किसी तरह की धमकी के तौर पर नहीं दी गई है।
Proud to b born in this great land.May our flag always keep flying high.Tributes to all who made our freedom possible#IndependenceDayIndia pic.twitter.com/GjJnF8zonc
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 15, 2017
One of the best ways one can celebrate our Independence Day tomorrow is by contributing whatever one can for our martyr’s to #BharatKeVeer pic.twitter.com/G6QRo2gsaN
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 14, 2017
मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट ने लोगों का दिल जीत लिया। हर कोई उनका तारीफ कर रहा है। लोग लिख रहे हैं कि एक आप हो जो इस तरह से सोचते हो वहीं देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भारत को अपना देश नहीं मानते हैं और इसकी बुराई करने में लगदे रहते हैं। ऐसे यूजर्स ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की भी आलोचना करते हुए लिखा कि उनको कैफ से कुछ सीखना चाहिए।
कैफ के इस ट्वीट पर बहुत से हिंदू यूजर्स उन्हें चेतावनी देने लगे कि आपने इतनी अच्छी बातें कही हैं, इसके लिए आपको खतरा हो सकता है। इन लोगों ने कहा कि आपके इस ट्वीट पर नफरत फैलाने वाले आते ही होंगे। वहीं ऐसे ही कुछ अन्य यूजर्स ने भी कैफ को चेतावनी दी कि अब कुछ छोटी सोच के लोगों के फतवे सुनने के लिए आप तैयार हो जाइए।
Waiting for Ye Islam ke khilaaf hai comments
— Pratik Das (@pratik_das02) August 14, 2017
Did Is Your Popularity Stunt! Right?
— Mohd Fasiuddin (@MohdFasiuddin10) August 14, 2017
NOW WAITING FOR HATERS WHAT THEY WILL REPLY NOW …
— abhishek aditya (@AbhishekaAditya) August 15, 2017
Sir fatva is coming to u sir haters will hate but u r proud of our India jay hind pic.twitter.com/27BkvgzzoK
— Vijay Singh (@vjsinghh) August 14, 2017