कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पहलवान बबीता फोगाट आए दिन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बनी रह रही हैं। कुछ दिनों पहले तबलीगी जमात के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर ट्रोल होने वालीं बबीता फोगाट ने एक बार फिर से उनपर निशाना साधा है। बबीता ने ट्वीट कर तबलीगी जमात की चुटकी ली है। हालांकि इस ट्वीट के लिए वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। भड़के यूजर्स ट्विटर से उनका अकाउंट संस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल हुआ ये कि पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। इसके साथ बबीता ने #Jahiljamati भी लिखा। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का सम्मान बढ़ाने वालीं बबीता फोगाट का ये ट्वीट देख लोग भड़क गए। ऐसे यूजर्स बबीता को ट्रोल करने लगे।

ट्रोल करने वाले यूजर्स लिखने लगे कि मुसलमानों से इतनी नफरत लेकर कहां जाएंगी आप। वहीं कुछ ने लिखा कि एक मुसलमान ने ही फोगाट परिवार पर फिल्म बनाकर आपको फेमस कर दिया वर्ना भारत में क्रिकेटर्स के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को जानता कौन है। कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- पहलवानी में करियर ढलान पर है तो अब नफरत फैलाने लगी हैं बबीता।