शादी के लिए भेजे जाने वाले निमंत्रण पत्र पर आपने तमाम तरह कोट्स पढ़े होंगे, अपील भी देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा इनविटेशन पत्र देखा है जिस पर डिमांड लिखी गई हो, शायद आपने ऐसा नहीं पढ़ा और देखा होगा। एक कपल ने अपनी शादी के इनविटेशन के साथ गिफ्ट की जगह क्या देना है, ये लिख दिया।
Mirror.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने पोस्ट लिखकर बताया कि उसे एक शादी में इनवाइट किया गया, जहां अन्य किसी भी गिफ्ट की जगह पैसे देने की मांग की गई थी। इन पैसों से ही कपल हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहा था। महिला ने बताया कि यह कपल दस साल से अधिक समय से एक साथ है, पहले से ही बच्चे हैं। वो लगभग 150,000 पाउंड कमाते हैं, बड़ा घर है, और पहले से ही देश और विदेश में अनगिनत छुट्टियों पर जाते हैं।
महिला ने लिखा कि ऐसा कपल सिर्फ इनविटेशन पत्र दे सकता था, उसे ये सब लिखने की क्या जरूरत थी। शायद वो शादी में मिलने वाले टोस्टर और तौलिये नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये तरीका अपनाया है। महिला ने कहा कि अगर वह गिफ्ट नहीं लेना चाहते थे तो किसी चैरिटी के लिए पैसे मांग सकते थे।
महिला के इस टिप्पणी पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने महिला का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने कपल का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे भी यह पसंद नहीं है, लेकिन आप पाएंगे कि ज्यादातर मेहमान इसे पसंद करते हैं क्योंकि इससे यह सोचने का दबाव खत्म हो जाता है कि क्या खरीदें? एक यूजर ने लिखा कि यह बकवास है। लेकिन वे दान करने के लिए क्यों कहते हैं जबकि उनके पास अच्छे पैसे हैं?
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि बहुत से लोग अब ये सब इसलिए लिखते हैं ताकि उन्हें मिस्टर और मिसेज वाले मग और तौलिये न मिले। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि उपहार को लिखकर मांगना ठीक नहीं है। हालांकि मेहमानों को आपस में ही चर्चा करनी चाहिए कि उनके लिए क्या खरीदें। एक यूजर ने लिखा कि अब नया चलन चल रहा है, लोग कुछ भी करने लगे हैं. थोड़ी तो मर्यादा रखनी चाहिए।