House Viral News: एक कपल को सस्ता घर लेना था, इसलिए उन्होंने 100 साल पुराना घर खरीद लिया। अब बारी थी उसे रहने लायक बनाने की। कपल ने घर में साफ-सफाई शुरु की और रेनोवेशन का काम करने में लग गए। इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था। चलिए पूरी कहानी के बारे में आपको बताते हैं।
दरअसल, इंग्लैंड के लेस्टर (Leicester) में रहने वाले सैम फ्रिथ (Sam Frith) और बेका ग्रेस (Becca Grace) नाम के एक कपल को अपने नए घर की मरम्मत के दौरान ऐसा सरप्राइज मिला, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। यह घर करीब 100 साल पुराना था और जब उन्होंने इसका रेनोवेशन शुरू किया, तो उन्हें अपने पैरों के नीचे छिपा एक “खजाना” मिल गया।
जब कपल ने पुरानी कालीन (old carpet) हटाने की शुरुआत की तो नीचे से दिखाई दिया एक बेहद खूबसूरत लकड़ी का फर्श जो हेरिंगबोन (Herringbone pattern) डिज़ाइन में बना हुआ। यह वही पैटर्न है, जो आजकल के लग्ज़री इंटीरियर्स में लाखों रुपये खर्च कर के तैयार कराया जाता है।
सबसे हैरानी की बात यह थी कि यह फर्श लगभग बिल्कुल नया जैसा सुरक्षित था। सालों तक कालीन और उसकी परतों के नीचे दबे रहने की वजह से उस पर समय का कोई असर नहीं हुआ। सैम और बेका ने बताया कि जब उन्होंने उसे पहली बार देखा, तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ मानो उन्होंने कोई जैकपॉट जीत लिया हो बाजार में इस समय इसकी कीमत लाखों में है। इसे लगवाना हर किसी की बात नहीं है।
अगर वे यही फर्श दोबारा बनवाते, तो इसकी लागत करीब दो लाख रुपये से अधिक आती लेकिन अब यह “नेचुरल फाइंड” न सिर्फ उनके घर को बेहद सुंदर बना गया, बल्कि उनकी अच्छी-खासी बचत भी करवा दी। कपल ने कहा, “हमें रेनोवेशन का ज़्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन इस खोज ने हमारे लिए इसे सबसे यादगार बना दिया।” उनकी यह कहानी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे “Hidden Treasure of Home”, “Wooden Floor Jackpot” और यहां तक कि “Lucky Find of the Year” कहकर शेयर कर रहे हैं।
(Credit: ourhopkinsonhouse)
