चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में महामारी बनकर बरस पड़ा है। दुनिया भर के तमाम देश इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना का कहर बरप रहा है। 26 मार्च तक भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 639 हो चुकी है। देश में अब तक 15 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से फैले संकट को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर ऐजाज खान ने एक ट्वीट किया है। बहुत से लोग ऐजाज के ट्वीट पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल ऐजाज खान ने ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि प्रिय भारतीयों, अब बताओ..तुम लोगों को मंदिर चाहए, मस्जिद चाहिए या फिर अस्पताल। ऐजाज का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। तमाम लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Dear Indians, ab mandir chahiyay, masjid chahiyay, ya Hospital Chahiyay???
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) March 25, 2020
बहुत से लोग ऐजाज खान को ही ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि तुम किसी औऱ देश के हो क्या जो भारतीयों से सवाल पूछ रहे हो। वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि मंदिर मस्जिद की बात करने से पहले तुम्हें स्कूल जाना चाहिए।
कुछ यूजर्स ऐजाज खान के इस ट्वीट पर बेहद आपत्तिजनक औऱ निजी कमेंट्स कर रहे हैं। ये कमेंट्स इतने आपत्तिजनक हैें कि उन्हें यहां पर दिखाया भी नहीं जा सकता। हालांकि कुछ यूजर्स ऐजाज के ट्वीट से सहमत होते हुए लिख रहे हैं कि भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की जरूरत है तो वो है अस्पताल औऱ अच्छी स्वास्थ सेवाएं।
Tujhe kya matlab, tumhara Corona toh 5 baar manaaz padhne se theek ho raha hai na.
— Madhur (@ThePlacardGuy) March 25, 2020
पूछ लो पहले..
मस्जिद की जगह अस्पताल बनाने देंगे?
— Heman soni (@Heman24232834) March 25, 2020
मंदिर और सिर्फ मंदिर चाहिए
अगर मंदिर की व्यस्था से चलते तो ना ये अनाप शनाप खाते
ना आज ये तमाशा होताआज किसी तरह तो निपट लेंगे हम इस समस्या से
आने वाले समय में अगर सत्य सनातन मंदिर की तरफ नहीं गए तो विनाश से कोई रोक नहीं सकताजय हिन्द https://t.co/btw9ThYcp7
— Akhanda Nand Tripathi / Kaleen Bhaiya (@godoftrolls1) March 25, 2020
जहाँ जहाँ मंदिर तोड़कर मस्जिद बना
वहाँ फिर से मंदिर चाहिये— निभा चौधरी (@NibhaChoudhary2) March 25, 2020
जहाँ जहाँ मंदिर तोड़कर मस्जिद बना
वहाँ फिर से मंदिर चाहिये— निभा चौधरी (@NibhaChoudhary2) March 25, 2020
Mandir masjid mat jao
Bhagwan ko apne dil main bithao
Ghar pe raho
Nahin toh hospital pahoch jaoge #StayHomeStaySafe #21daylockdown
— Pallavi (@pallavict) March 25, 2020
बता दें कि कोरोना ने जिस तरह से अपनी विकराल रूप दिखाया है उसे तमाम विकसित देशों की भी स्वास्थ सेवाएं काबू नहीं कर पा रही हैं। इटली और स्पेन जैसे देश में तो मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल और डॉक्टर्स भी कम पड़ रहे हैं। भारत में जिस हिसाब से आबादी है उसे देखते हुए यहां के हालात बेहद बदतर हो सकते हैं।
