कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को धन्यवाद दिया है। दरअसल, आडवाणी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार हंगामा होने पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ”धन्यवाद आडवाणी जी, अपनी पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने के लिए’। आडवाणी ने गुरुवार को कुछ सांसदों से बातचीत में कहा था कि वह सोचते हैं कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। आडवाणी से बातचीत का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद इदरीस अली ने एएनआई को यह जानकारी दी थी। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है और पूरे सत्र में कोई प्रभावी कामकाज नहीं हो सका। नोटबंदी व अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते एक दिन भी संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से नहीं चल सकी। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों जगह नोटबंदी पर बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर विपक्ष अड़ा रहा है।
राहुल गांधी ने आडवाणी को धन्यवाद दिया तो कई यूजर्स हैरान हो गए। कुछ लोगों ने मोदी के अति-उत्साही समर्थकों (सोशल मीडिया पर उन्हें भक्त कहा जाता है) पर चुटकी ली। दिलशाद मलिक ने लिखा, ‘भक्तों को मिर्ची लग गयी बर्नोल लगा लो भाई।’ देविका ने लिखा कि ‘सबको पता है कि सरकार नहीं, बल्कि विपक्ष खासकर कांग्रेस ने अपने अहंकार की वजह से पूरी संसद ठप कर रखी है।’ अहमद नवाजी ने लिखा, ‘धन्यवाद आडवाणी जी, पर आज आपने ने आधिकारिक रूप से ये ऐलान कर दिया कि उन्हें राष्ट्रपति बनने का शौक नहीं है।’
राहुल के ट्वीट पर यूजर्स ने क्या कहा, देखिए:
https://twitter.com/dilshadM01/status/809330299322515457
https://twitter.com/AnchanLata/status/809340107878711296
https://twitter.com/battoleybaz/status/809331633740357632
But everyone knows the facts that its not Govt but Oppn especially @INCIndia which blocked entire Parl session for its ego.
— Devika (@Deyveeka) December 15, 2016
https://twitter.com/angryoungwoman/status/809335872827101184
This is how Rahul Gandhi bashes BJP in parliament #Demonitization pic.twitter.com/nslDXwFCGk
— ????ℯℯ? (@Iam_Sandy17) December 15, 2016
धन्यवाद आडवाणी जी, पर आज आपने ने आधिकारिक रूप से ये ऐलान कर दिया की उन्हें राष्ट्रपति बनने का शौक नहीं है।#BJPscaredofDebate
— Syed Laraib Neyazi ? (@LaraibNeyazi) December 15, 2016
ये मोदी जी का ही करिश्मा हे की वो पार्टी /नेता जो ता_उम्र #Atal #Adwani जी के विरोध में रहे
उन्हें भी अब वो अच्छे लगने लगे हे
@OfficeOfRG pic.twitter.com/bzzZeyrCrv— सुधेश_बुंदेलखंडी ??♂️ (@lvu04) December 15, 2016
https://twitter.com/pliersnwires/status/809330459154980864
https://twitter.com/ChocolateLavaC1/status/809331278344425472
https://twitter.com/e_haridas/status/809330010343571456
कल राहुल गांधी के संसद में बोलने भर मात्र से आज
"राष्टपति भवन में आज सांप निकला'#भूकंप— Ajeet Singh(मोदी का परिवार) (@Ajeetvijaysingh) December 15, 2016
अली के मुताबिक, आडवाणी ने कहा कि ‘अगर आज संसद में अटल जी होते तो वह भी परेशान होते। कोई जीते या हारे, इस सब हंगामे से संसद की हार हो रही है। स्पीकर से बात करके कल चर्चा होनी चाहिए।” इदरीस अली के अनुसार, आडवाणी ने कहा, ”जो भी चल रहा है, मैंने संसद में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा है। चर्चा होनी चाहिए। मेरा मन इस्तीफा देने का करता है।”
इदरीस के अनुसार जब उन्होंने आडवाणी से उनकी सेहत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘मेरी सेहत तो ठीक है मगर संसद की सेहत ठीक नहीं है।’ इस संबंध में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि ‘पूरा देश जानता है कि कौन संसद ठप कर रहा है। वरिष्ठ नेता होने के नाते संसद की स्थिति पर आडवाणी जी बेहद दुखी हैं।’