कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी इन दिनों छुट्टियों पर हैं। हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि वह कहां गए हैं, मगर जल्‍द ही उनके लौटने की उम्‍मीद जताई जा रही है। उत्‍तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में कांग्रेस अपने युवराज की तरफ देख रही है। पार्टी के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग राहुल को मिस कर रहे हैं। रविवार को ट्विटर पर #RaGa_कब_आएगा ट्रेंड करता रहा। इस ट्रेंड के साथ कई यूजर्स ने गांधी पर कटाक्ष किए हैं। मानक ने लिखा, ”विदेशों में छुट्टियां बिताने में कोई दिक्‍कत नहीं है। यही सही समय है। डूबते हुए जहाज का पांच राज्‍यों में कड़ा इम्तिहान है और कप्‍तान छुट्टी पर है।” उत्‍कर्ष ने राहुल गांधी के खर्च को लेकर चुटकी लेते हुए पूछा कि ‘आखिर वो 4,000 रुपए कब खत्‍म होंगे और राहुल गांधी लौटेंगे। मैं भी जानना चाहता हूं कि सिर्फ 4,000 रुपयों में यूरोप का दौरा कैसे संभव है।” दरअसल नोटबंदी के करीब एक सप्‍ताह बाद राहुल दिल्‍ली के एक एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे थे। उसके बाद उन्‍हें नकदी निकालते नहीं देखा गया, इसी को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर तंज कसे हैं।

रोनी ने लिखा है, ”MP निकाय चुनाव के नतीजे देख कर लगता है कि अब तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस को वोट देना बंद कर दिया है।” अश्विनी ने कहा कि ‘यूपी और पंजाब में चुनाव से हफ्तों पहले अहम मुद्दों को दरकिनार कर छुट्टी मना रहे हैं। क्‍या नेता है। #RaGa_कब_आएगा” एक अन्‍य यूजर लिखते हैं, ”बीजेपी के स्टार प्रचारक है राहुल बाबा, जल्दी भारत वापिस आओ।”

देखें ट्विटर यूजर्स के तंज:

https://twitter.com/imanoranjan_bag/status/818019486842359809

https://twitter.com/rajnikantmisra/status/818012294080790529

https://twitter.com/hunterQ216/status/818011104898990080

https://twitter.com/gossipdatabase/status/818010592141316096

गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने नोटबंदी के लिए विरोध प्रदर्शन में बाकी नेताओं और पार्टियों का साथ दिया। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ कुछ जनसभाओं में भी पीएम मोदी को ‘भ्रष्टाचारी’ कहा।

राहुल गांधी के भूंकप वाले बयान की भी पिछले दिनों काफी चर्चा हुई। दरअसल 9 दिसंबर को राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र लोकसभा में आने से डर रहे हैं, मैं जब बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा।