कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर निशाना साध रहे हैं। बार-बार बदल रहे फैसलों पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। कई सारे ट्रैफिक लाइट्स वाले सिग्नल की फोटो दिखाकर राहुल ने लिखा, ”नोटबंदी के बाद सरकार के ऑर्डर्स”। राहुल बताना चाहते थे कि सरकार ने नियमों में इतनी बार बदलाव किया है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे किधर जाएं। इससे पहले मंगलवार को राहुल ने ट्वीट किया था कि ‘RBI उसी तरीके से नियम बदल रही है, जिस तरीके से मोदीजी कपड़े बदलते हैं।’ उस ट्वीट पर यूजर्स ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए लिखा था ‘मोदी जी के कपड़ों की चिंता ऐसे करते हैं लोग, जैसे की मोदी जी के सारे कपड़े उन्हें ही धोने पड़ते हों।’ बुधवार को ट्वीट की गई इस फोटो पर भी यूजर्स ने राहुल को निशाने पर लिया। कई ट्रोल अकाउंट्स ने भी राहुल के इस ट्वीट का संज्ञान लिया और उसपर अपनी चुटीली टिप्पणी की। दरअसल जो फोटो राहुल ने डाली, वह पहले से सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब शेयर हो रही है।
राहुल के नाम से मिलते जुलते एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ”भाई थोड़ा सा तो गैप रखो अपने औरे मेरे अकाउंट में।” इस ट्वीट के जवाब में मेघनाद ने लिखा, ‘वह आपको बेरोजगार करना चाहते हैं।’ हर्षद शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अब आप मजबूर कर रहे हो मोदीजी को विदेश यात्रा के लिए।’ कई यूजर्स ने राहुल गांधी पर बने मजेदार मेमे (इंटरनेट पर प्रचलित तस्वीरों पर लिखे चुटकुले) शेयर किए हैं।
Government orders after demonetisation: pic.twitter.com/5D5p0XX4MO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2016
This one is trying to render you jobless 😉 >>> @OfficeOfRG
— meghnad ? (@Memeghnad) December 21, 2016
???? bhai thoda sa toh gap rakho apne aur mere account mein.
— Rofl Gandhi 2.0 ? (@RoflGandhi_) December 21, 2016
?? Sir ab aap majboot kar rahe ho Modi ko wapis videsh Yatra par bhejne ke liye
— Harshad Sharma? (@SherESharma) December 21, 2016
https://twitter.com/delhichatter/status/811453701072310273
हिमांशु ने कहा, ”मुझे यह तस्वीर, विमुद्रिकारण की जगह, आपकी मानसिक स्थिति को इंगित करती ज्यादा लग रही है।” कार्तिक ने लिखा कि ‘अब तो राहुल गांधी ने भी ट्रोलिंग शुरू कर दी है।’
https://twitter.com/Gunjal_Saheb/status/811457323378020352
मुझे यह तस्वीर, विमुद्रिकारण की जगह, आपकी मानसिक स्थिति को इंगित करती ज्यादा लग रही है।
— असहिष्णु हिमांशु (@hsintolerant) December 21, 2016
Believe it or not but above image is tweeted by 130 years old party vice president of biggest democracy … Shame.
— Dharmendra (@singh_dharam) December 21, 2016
आम आदमी को इस सीग्नल की तरह समझ मे नहि आ रहा की कीस राह से चलना हे गलती से आगर खास भक्तो के लाईन पर चले गये तो डंडे पडने का डर pic.twitter.com/OkKyj2mUQE
— O P TOSHNIWAL (@optrisod) December 21, 2016
https://twitter.com/Uday47/status/811453584739041280
"Picture Says 1000 words"
Current position of @INCIndia under the leadership of Vice-Pre
@OfficeOfRG ??
https://t.co/vRpN1WciIm— Dharma Samsthapana in AP?? (@JerryByomkesh) December 21, 2016
Haha that's govt's way of wishing Merry Crisis!
???
@OfficeOfRG— NG (@NG_ARC) December 21, 2016
नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रोज नियम बदलते रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 500 और 1000 रुपये पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने को लेकर 19 दिसंबर को नए निर्देश जारी किए थे। लेकिन अगले ही दिन सरकार अपने फैसले से पलट गई।