कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीदी दिवस पर एक तस्वीर ट्वीट करते शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी याद की है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘उन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और वे अमर हो गए। शहीदी दिवस पर अपने बहादुर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए।’ राहुल गांधी के यह ट्वीट करने के बाद टि्वटर यूजर्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इस ट्वीट पर यूजर्स राहुल गांधी के परिवार और महात्मा गांधी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए छोटे केजरी नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा है, ‘राहुल गांधी, लगे रहो एक दिन कांग्रेस का भी शहीदी दिवस होगा’ वहीं कैप्टन जैक्स स्पार्रो ने लिखा है, ‘मोदी राज आने के बाद अंतर ये आया की राहुल गांधी भी समझ गए, आजादी गांधी जी के चरखा चलाने से नहीं, बल्कि शहीदों द्वारा कुर्बानी दे कर हासिल हुई हैं।’ अविनाश धीरज ने लिखा है, ‘राहुल गांधी आप लौट आओ अपनी आलु की फैक्ट्री के साथ। पूरा टि्वटर आपके बिना परेशान हो चुका है।’ वहीं इसी यूजर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘आपके विश करने से इनकी आत्मा मैली हो गई होगी, इनको आज सबसे ज्यादा दुःख होगा’
अनुज शाह नाम के यूजर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है। शाह ने टि्वटर पर लिखा, ‘जब इन लोगों को फांसी दी जा रही थी कि तो उस वक्त महात्मा कहे जाने वाले गांधी कहा थे?’ शिवम राठी ने लिखा है, ‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि तुम्हें ये भी नहीं पता होगा कि भगत सिंह जी के एसोसिएशन का नाम क्या था? बड़े आए क्रांतिकारियों को याद करने वाले।’ मन्नू की बात नाम के यूजर ने लिखा, ‘इनकी कुर्बानी के मजे आपके पूरे खानदान, उसके चमचे और आपकी पार्टी ने 60 साल तक लिए। जय हो वीर भगतसिंह की।’
लगे रहो 1 दिन कांग्रेस का भी शहीदी दिवस होगा
— छोटे केजरी (@kejrichote) March 23, 2017
मोदी राज आने के बाद अंतर ये आया की @OfficeOfRG भी समझ गये
आजादी गाँधी जी के चरखा चलाने से नही,शहीदों द्वारा कुर्बानी दे कर हासिल हुई हे— सुधेश_बुंदेलखंडी ??♂️ (@lvu04) March 23, 2017
आप लौट आओ अपनी आलु की फैक्ट्री के साथ। पूरा ट्विटर आपके बिना परेशान हो चुका है।
— वो चार लोग (@avinash_dhiraj) March 23, 2017
where was that Gandhi the so called "Mahatma" when this people were hanged ?
— A Normal Citizen (@_nocorruption_) March 23, 2017
Remembering?I bet,tumhe ye bhi ni pta hoga ki Bhagat Singh ji ki association ka naam kya tha?Bade aaye krantikario ko yaad karne
— Shivam Rathi (@shivamrathi93) March 23, 2017
Inki kurbani ke majey aapke poore Khandan, uske chamche aur aapki Party ne 60 saal tak liye… Jai Ho Veer Bhagatsingh ki..
— MANNU (मोदी का परिवार) ?? (@mannukibaat) March 23, 2017
