कांग्रेस और राहुल गांधी की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदाना के बिजनेसमैन विजय माल्या के साथ रिश्ते होने की बात सामने आई है। हाल ही में रिपब्लिट चैनल की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में लिखा गया था कि दिव्या विजय माल्या की बहुत करीबी रही हैं जो कि किंगफीशर एयरलाइन्स के बंद हो जाने से पहले उनके साथ काम करती थीं। दिव्या को लोग राम्या के नाम से भी जानते हैं। दिव्या का एक पुराना ट्वीट भी रिपोर्ट में डाला गया है जिसमें बताया गया कि विजय माल्या जब आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मालिक थे तो दिव्या उसकी ब्रांड एम्बेसडर थीं।

इसमें दिव्या ने यह भी लिखा था कि 2010 में विजय माल्या ने उनकी हांगकांग की छुट्टियों का खर्चा उठाया था। रिपब्लिक की इस रिपोर्ट पर दिव्या भड़क गईं हैं और उन्होंने चैनल के मालिक अरनब गोस्वामी से कह डाला कि वे उनकी छुट्टियों का खर्चा उठा सकती हैं। दिव्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मैं साल 2010 से 2012 तक केटरीन कैफ, दीपिका पादुकोण और पुनीत राजकुमार के साथ आरसीबी की ब्रांड एम्बेसडर थी। तो क्या हुआ? और विन्रमता से… मैं अपनी छुट्टियों का खर्च खुद उठा सकती हूं। अरनब मैं तुम्हारी अगली छुट्टियों का खर्चा उठा सकती हूं, जब तुम यह सब बीजेपी के लिए करना छोड़ दोगे।”

आपको बता दें कि साल 2012 में भी दिव्या ने विजय माल्या को अच्छा इंसान बताते हुए ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में दिव्या ने लिखा था “मैं आशा करती हूं कि किंगफीशर जल्द ही इस विवाद से निकले। मैंने अपनी फ्लाइट्स का बहुत आनंद लिया है। जितना मैं जानती हूं विजय माल्या एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं।” वहीं दिव्या अक्सर बीजेपी पर निशाना साधती भी रही हैं। साल 2017 में उन्होंने विदेश मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक और अवसाद असफल अर्थव्यवस्था, किसान विरोध, आधार, अदानी और ललित मोदी और विजय माल्या कहां हैं सुषमा स्वराज जी। इसके अलावा हाल ही में दिव्या ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा को लेकर विवादित बयान दे दिया था।