कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त कर्नाटक की यात्रा पर हैं। यहां बुधवार को उन्होंने हासन में इंदिरा कैंटीन में खाना खाया। इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर जैसे ही राहुल गांधी के इंदिरा कैंटिन में खाना खाने की तस्वीरें सामने आईं, एक धड़े ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीर में राहुल गांधी पत्तों की प्लेट में खाना खाते दिख रहे हैं। इसके अलावा उनके सामने चाय का प्याला भी रखा हुआ है। इन तस्वीरों को देखने के बाद ट्विटर पर लोग कांग्रेस अध्यक्ष को ट्रोल करते हुए सवाल कह रहे हैं कि इस खाने के लिए राहुल गांधी ने पैसे दिए हैं या नहीं?

एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा, ‘राहुल गांधी ने खाने के लिए पैसे दिए या फिर फ्री में ही खाया? एक और बात दीवारों का पेंट नया क्यों दिख रहा है और वहां उनके साथ कोई आम आदमी क्यों मौजूद नहीं है?’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘यह खाना गरीबों के लिए बनता है। राहुल गांधी आपने इस खाने के पैसे दिए या नहीं? आपने यह खाना खाकर एक गरीब आदमी को भूखा रखा है।’ एक व्यक्ति ने कहा, ‘राजनीतिक पार्टियों को कैंटीन का क्रेडिट लेना छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह जनता के पैसों से बनती हैं और उन्हीं पैसों से इनमें खाना आता है, किसी पार्टी के पैसे से नहीं।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘भाई इतनी जल्दी क्या थी, पुताई तो करा लेते।’ एक यूजर ने कहा, ‘चुनाव के बाद क्या हमें इंदिरा कैंटीन देखने को मिलेगा?’

बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त जल्द होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में बिजी हैं। वह इस वक्त कर्नाटक के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने धोती पहनकर बुधवार को चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी में शारदाअंबा मंदिर के दर्शन किए और मठ में ‘वेद-पाठशाला’ के छात्रों से मुलाकात की। राहुल ने मंगलवार को उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के तटीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और मछुआरा समुदाय से बातचीत की। कांग्रेस नेता ने एक माह के भीतर कर्नाटक की तीसरी बार यात्रा की है।