कर्नाटक के कांग्रेस विधायक अंबरीश के डांस का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से अंबरीश को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कर्नाटक के कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र छोड़कर एक म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम में गए थे, वहां उन्होंने स्टेज पर डांस भी किया। ऐसे में सबसे अहम बात यह है अंबरीश ने बेलगावी में जारी विधानसभा सत्र से कहीं ज्यादा महत्व बेंगलुरू में आयोजित म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम को दिया।
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अंबरीश स्टेज पर एक महिला के साथ डांस कर रहे हैं और काफी एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर से राजनेता बने अंबरीश के इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें वोट केवल उनकी इसी योग्यता की वजह से दिया गया। वहीं कुछ लोगों ने उनके एक्टर से राजनेता बनने पर ही सवाल खड़े कर दिए।
#WATCH: Karnataka Cong MLA Ambarish skips assembly session in Belgavi, seen dancing at a music launch in Bengaluru, y’day (Amateur Video) pic.twitter.com/1mmb2mdqoK
— ANI (@ANI) November 15, 2017
He was voted just for these skills and nothing else….
— Ravindra (@ravirao83) November 15, 2017
it’s comforting he’s as terrible at dancing as he’s at attending session
— Surekha Pillai (@surekhapillai) November 15, 2017
He is doing what he is good at
— eswar dutt (@peepal59) November 15, 2017
पहली बार नहीं है कि अंबरीश पर लोगों ने सवालिया निशान लगाया है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर साल 2015 में अंबरीश की काफी आलोचना की गई थी। दरअसल उस वक्त कांग्रेस के ये विधायक एक अन्य कांग्रेस विधायक एसएस मल्लिकार्जुन के साथ विधानसभा सत्र के दौरान वॉट्सएप पर वीडियो देखते पाए गए थे। इससे पहले साल 2014 में अंबरीश का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘हम्मा-हम्मा’ गाने पर डांस करते हुए और एक बार में मौजूद एक लड़की को किस करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि अंबरीश वर्तमान में मंड्या निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।