कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “आइये BBC की विश्वसनीयता के बारे में मोदी जी से सुनते हैं और मैं प्रधानमंत्री से पूर्णतः सहमत हूं।” इस ट्वीट के साथ श्रीनिवास ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि जब तक हमारे देश आकाशवाणी, दूरदर्शन और लिमिटेड अखबार थे तो लोग कहते थे कि हमने बीबीसी पर सुना है, मतलब उन्हें आकाशवाणी, दूरदर्शन पर भरोसा नहीं था।

वीडियो में क्या है?

पीएम मोदी का यह वीडियो पुराना है जिसमें वह कह रहे हैं कि जब देश लिमिटेड अखबार थे तो लोग कहते थे कि हमने इसे बीबीसी पर सुना है मतलब उसे आकाशवाणी पर भरोसा नहीं था, दूरदर्शन जो कह रहा है उसपर भरोसा नहीं, अखबार इतना खर्चा कर निकल रहे थे..उस पर भरोसा नहीं। आम आदमी कहता था, नहीं यार मैंने तो बीबीसी पर सुना है। सरकार की व्यवस्थाओं से भरोसा उठ जाना, ये बहुत बड़ा खतरा है और जब सरकार पर से भरोसा उठ जाए तो व्यक्ति अलग रास्ते खोजने लगता है।

किस संदर्भ में शेयर किया गया वीडियो?

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, सरकार की तरफ से बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री वाले लिंक को ब्लाक करने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी संदर्भ में कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर श्रीनिवास के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@Dileepmis यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी बीबीसी की हर बात से सहमत हैं, सिर्फ उनके खुद के बारे में बताई गई बात को छोड़कर। @PUNIT1973 यूजर ने लिखा कि पीछे का बैकग्राउंड भी बताया है जब प्राइवेट न्यूज चैनल नहीं थे तो सारी खबर सरकार कंट्रोल करती थी। दूरदर्शन और रेडियो पर, अब तो इतने चैनल हैं लेकिन एजेंडाधारी इधर की बात उधर चिपका कर काम चलाते हैं।

@Kamalcmehta यूजर ने लिखा कि वह चेतावनी दे रहे हैं कि जब आप किसी विदेशी एजेंसी पर भरोसा करते हैं और अपने देश और उसकी संस्थाओं पर भरोसा नहीं करते हैं तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है, न कि आप वो जो लोग बताने की कोशिश कर रहे हैं। @Sunilsh32640883 यूजर ने लिखा कि कौन है ये आदमी जो लोकतंत्र और मीडिया पर इतनी अच्छी बातें कर रहा है? समय के साथ सोच बदलते देखा।