कांग्रेस नेता शशि थरूर अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। अंग्रेजी में लिखे उनके ट्वीट को समझने के लिए भी कई बार आपको डिक्शनरी की जरूरत पड़ सकती है। बजफीड डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट ने लोगों के अंग्रेजी ज्ञान को परखने के लिए शशि थरूर के बारह ट्वीट्स निकाले और इसमें इस्तेमाल किये गये अंग्रेजी शब्दों के अर्थ लोगों से पूछे। वेबसाइट ने इस टेस्ट के लिए ट्वीट के बाकी शब्दों को ब्लर कर दिया था। देश की जानी-मानी पत्रकार बरखा दत्त ने भी इस टेस्ट में हिस्सा लिया और 12 में से 10 शब्दों के सही अर्थ बताये। बरखा दत्त ने ट्वीट कर लिखा, ‘शशि थरूर के क्विज में मैंने 12 में से 10 नंबर हासिल किये।’ बरखा दत्त के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने ट्वविटर पर लिखा, ‘एक बार के लिए बरखा दत्त ने मुझे पूरी तरह से चुप करा दिया।’ दरअसल शशि थरूर द्वारा इस्तेमाल किये गये ये शब्द इतने कठिन हैं कि अच्छे खासे लोग भी चकरा जाते हैं।
Ha ha ! I got 10 out of 12 on the @ShashiTharoor quiz! How do you measure up? https://t.co/jU4zXPJu2P
— barkha dutt (@BDUTT) January 20, 2018
For once @bdutt leaves me utterly speechless. https://t.co/DHcsY61Ifm
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 20, 2018
शशि थरूर के इस ट्वीट पर बरखा ने फिर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘तो क्या मुझे और तेज-तर्रार होना चाहिए था।’ कई लोगों ने इस टेस्ट में हिस्सा लिया। पत्रकार आरती टिक्कू सिंह ने लिखा, ‘मुझे भी कई शब्दों के अर्थ नहीं आते थे, मुझे भी और जानने की जरूरत है।’ क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा, ‘मुझे 9 में से 7 मिले, लेकिन तब तक मुझे स्विच ऑफ करना पड़ा, पता नहीं मैं कितना सही कर पाता, एक दोस्त ने दावा किया कि उसने सभी 12 सही कर दिये।’
बता दें कि शशि थरूर ने एक बार अपने एक ट्वीट में अंग्रेजी के एक फ्रेज (Exasperating farrago of distortions) का इस्तेमाल किया था। उनके इस फ्रेज का अर्थ समझने के लिए कई लोगों को डिक्शनरी का सहारा लेना पड़ा था।