कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के सरनेम का मजाक बनाने के बाद अब उनसे माफी मांग ली है। इतना ही नहीं थरूर ने मानुषी को ‘क्लास’ भी बताया है। उन्होंने हरियाणा की मानुषी छिल्लर को स्मार्ट और सुंदर भी कहा है। थरूर ने ट्वीट कर कहा, “मानुषी छिल्लर, तुम एक क्लास एक्ट हो। सुंदर, स्मार्ट और बहुत दयालु भी हो। फिर भी अगर मेरे द्वारा तुम्हारा या तुम्हारे परिवार के किसी भी व्यक्ति का अपमान हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। हर भारतीय की तरह ही मुझे भी तुम पर गर्व है।” दरअसल थरूर ने मानुषी छिल्लर द्वारा मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के बाद उनके नाम का मजाक बनाते हुए उन्हें चिल्लर कहा था और नोटबंदी पर टिप्पणी की थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर शशि थरूर की काफी आलोचना की जा रही थी। शशि थरूर ने छिल्लर की अंग्रेजी में स्पेलिंग सीएच देखकर ‘छ’ को ‘च’ समझ लिया था और ट्वीट किया था- ‘हमारी मुद्रा (चिल्लर) के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) से कितनी गलती हुई! भाजपा को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है। देखिए, हमारे चिल्लर तक को विश्व सुंदरी का खिताब मिल गया।’ हालांकि, शशि थरूर ने इस ट्वीट को करने के कुछ देर बाद ही एक दूसरा ट्वीट करते हुए माफी मांग ली थी।

शशि थरूर के इस ट्वीट के जवाब में मानुषी ने सोमवार को चुप्पी तोड़ते हुए लिखा था, ‘अभी-अभी दुनिया जीतने वाली लड़की इस एक मजाकिया ट्वीट की वजह से अपसेट नहीं होगी। ‘चिल्लर’ पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत ‘छिल्लर’ के साथ ‘चिल’ लिखा था’। मानुषी का ये ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि आपने तो शशि थरूर की बोलती ही बंद कर दी।

बता दें कि हरियाणा की मानुषी छिल्लर द्वारा मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के साथ ही भारत में 17 साल से पड़ा सूखा समाप्त हो गया। मानुषी ने ये खिताब अपने नाम कर एक बार फिर पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की खूबसूरती का लोहा मनवाया है। उन्होंने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियां को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है। मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर एक मेडिकल स्टूडेंट हैं। मेडिकल की पढ़ाई करते-करते मानुषी का सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ। अपने खान-पान से लेकर अपने लुक्स बॉडी लैंग्वेज और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और क्लासेस के बीच में मैनेज करना मानुषी के लिए आसान नहीं था।