कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (15 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने लखनऊ रायबरेली मार्ग पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा की। राहुल गांधी द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना को हिन्दुत्व कार्ड से जोडकर देखा जा रहा है । इस मुद्दे पर आज टीवी चैनल आजतक में गरमागरम बहस हुई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीतिक लाभ लेने के लिए मंदिर जा रहे हैं। आज ही बरेली में कुछ पोस्टर लगे हैं जिसमें राहुल गांधी को ‘राम’ और नरेंद्र मोदी ‘रावण’ दिखाया गया है। संबित पात्रा ने कहा कि अमेठी की सड़कों पर कांग्रेस के एमएलसी आज पुलिस के साथ धक्का मुक्की और हंगामा करते नजर आए, ऐसा ही हंगामा कुछ देर पहले कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने स्टूडियो में किया। आगे संबित पात्रा ने कहा, ‘जहां तक राम बनने का सवाल है 2013 में कह रहे थे राम का अस्तित्व है ही नहीं, राम काल्पनिक हैं, और अभी राम बन रहे हैं, कहीं गलती से रोम वाले राम तो नहीं बन रहे हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता @AkhileshPratap_ और @sambitswaraj आपस में भिड़े #Hallabol
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/9zwkumuZwb— आज तक (@aajtak) January 15, 2018
जब संबित पात्रा टीवी पर ही लिटमस टेस्ट करने लगे #Hallabol
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/0w3vwTihC2— आज तक (@aajtak) January 15, 2018
संबित पात्रा के आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘क्यों झूठ बोल रहे हो, अरे क्यों झूठ बोल रहे हो, ऐ झूठ की गठरी, ऐ झूठ की गठरी, नाथू राम वाले, नाथू राम वाले झूठ की गठरी, ऐ नाथु राम वाले।’ इस पर संबित पात्रा ने कहा कि ये इनके प्रवक्ताओं का स्तर है। अखिलेश प्रताप सिंह ने फिर मोर्चा संभाला और कहा, ‘उसे लिखने वाले आपके वर्तमान वित मंत्री थे, शत्रुघ्न सिन्हा उसके मंत्री थे, उनलोगों ये चिट्ठी लिखी थी ,राम का अस्तित्व नहीं है।’ अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस पत्र के खिलाफ उमा भारती ने भी पत्र लिखा था।’ डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता काफी आक्रामक नजर आए, उन्होंने कहा, ‘अरे झूठ बोलने वालों मैं झूठों को घरतक पहुंचाता हूं।’ इस दौरान पूरे शो में गरमागर्म बहस होती रही।

