एलन मस्क ने जबसे ट्विटर खरीदा है, तमाम कारणों की वजह से वह सुर्ख़ियों में हैं। ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क नए-नए नियम बना रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा के प्रोफेसर @Iawoolford का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। अब एक कॉमेडियन का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद एलन मस्क सुर्ख़ियों में हैं।
अब कॉमेडियन का अकाउंट हुआ सस्पेंड
अब मशहूर कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क लिखा हुआ था। इससे पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क स्पष्ट रूप से कहा था कि पैरोडी अकाउंट बिना जानकारी के अगर बनाये जायेंगे तो वे हैंडल स्थायी रूप से निलंबित कर दिए जायेंगे। हालांकि जब इस विषय को लेकर विवाद बढ़ा तो एलन मस्क ने कहा कि अगर वह चाहें तो अपना अकाउंट 8 डॉलर देकर वापस ले सकती हैं। एलन मस्क ने बताया कि “वास्तव में, उन्हें अपना अकाउंट एक कॉमेडियन के नाम पर रखने के लिए निलंबित कर दिया गया था।”
इससे पहले हिंदी प्रोफेसर के अकाउंट पर लिया था एक्शन
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि अगर कोई भी हैंडल किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर बनाया जाता है, जो लोकप्रिय है और उसे स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ नहीं दर्शाया जाता है तो उस अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जायेगा। इसी के बाद @kathygriffin का अकाउंट सस्पेंड हुआ। इससे पहले इसी वजह से @Iawoolford का अकाउंट सस्पेंड हुआ था। @Iawoolford ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम एलन मस्क लिखकर हिंदी भाषा में एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर रहे थे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@hawaiiphotos यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि आपकी आलोचना करने की वजह से लोगों का अकाउंट निलंबित कर रहे हैं। @mugabiimran यूजर ने लिखा कि एलन मस्क अपने आप में एक कॉमेडियन हैं, उनकी कॉमेडी मुझे पसंद है। @antogichangi यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि एलन मस्क को कार और स्टारलिंक बनाने के अपने पिछले काम पर वापस जाना चाहिए। ट्विटर उनसे बहुत आगे की बात है।
@imightbeakulak यूजर ने लिखा कि मैं उसकी प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन आप उसका नाम उसके नीचे (ट्विटर हैंडल) में देख सकते हैं, यह कैसा प्रतिरूपण (Impersonating) है? @Kiiru59 यूजर ने लिखा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब तो यह नहीं है कि अपनी पहचान छुपाकर दूसरे का मजाक उड़ायें, एलन मस्क ने ठीक किया। सोशल मीडिया पर लोग एलन मस्क द्वारा तुरंत एक्शन लिए जाने की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि एलन मस्क अपनी आलोचना करने वालों का अकाउंट बंद कर रहे हैं।