कहा जाता है सांपों से दोस्ती महंगी पड़ती है, ना ही उसके साथ मजाक करना चाहिए। खासकर कोबरा जैसे जहरीले नाग से… जिसका जहर इतना खतरनाक होता है कि काटने के कुछ मिनटों के अंदर ही सामने वाले की मौत हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की धड़कनें बढ़ जा रही हैं। एक शख्स कोबरा के साथ स्टंट कर रहा था, वह कोबरा जैसे जहरीले सांप को मजाक समझ रहा है, शख्स सांप को हाथ में लेकर मजाक-मस्ती कर रही है, स्टंट कर रहा है। सांप शख्स की इस हरकत से मानो जैसे चिढ़ रहा है, इसके बाद नागराज ने गुस्से में कुछ ऐसा किया कि शख्स की सारी हेकड़ी ही निकल गई। चलिए बताते हैं कि वायरल वीडियो में ऐसा क्या हुआ है।

बाप रे! इतना बड़ा सांप…जमीन पर इंसानों की तरह फन फैलाए खड़ा था 20 फीट लंबा कोबरा, Viral Video देख लोगों ने कहा- असली नागराज

असल में यह वायरल वीडियो इंडोनेशिया के मशहूर कंटेंट क्रिएटर सहाबात आलम का बताया जा रहा है। वीडियो में सहाबात ने स्पिटिंग कोबरा को हाथ में पकड़ रखा है औऱ उसके साथ स्टंट कर रहे हैं। शुरू में तो सब सही चलता है हालांकि सांप को गुस्सा आ जाता है औऱ वह अपने मुंह से जहराला विष सीधा सहाबात के मुंह पर उगल देता है। सांप की जहरीली उल्टी शख्स के मुंह पर जाती है, इसके बाद छटपटाने लगता है, वह तड़पने लगता है। यह देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं। यह वायरल वीडियो सच में धड़कनें बढ़ाने वाला है। जहरीले सांप का यह रूप देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकात है कि नाग का जहर शख्स की आंखों में चला जाता है, वे तेज दर्द से तड़प उठते हैं, उनका चेहरा लाल हो जाता है औऱ वे आंखों को मलने लगते हैं। इसके बाद वे वीडियो शायद शूट करना बंद कर देते हैं। नीचे आप भी वायरल वीडियो देख सकते हैं।