Cobra Hiding Inside Sofa Cushion Pillow Spine Chilling Video Goes Viral: कोबरा… नाम सुनते ही कैसे मन सिहर सा जाता है, माना जाता है कि दुनिया के सबसे अधिक जहरीले विषैले सांपों में से होता है। इसका काटा पानी भी न मांगे, ऐसे में अगर यह आपके घर में निकल जाए तो? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फन बैठाए जहरीला सांप सोफा में छिपा हुआ है, घर के लोग जैसे ही तकिया हटाते हैं उनके होश उड़ जाते हैं। यह वीडियो इंस्टा पर @abhisheksandhu1126 नामक यूजर ने शेयर किया है, वीडियो काफी डरावना है, जिसे देखकर आपभी भी धड़कनें बढ़ सकती हैं।
कोबरा अगर किसी को काट से आर समय पर इलाज न मिले तो उसकी मौत हो जाती है। अब भला लोग ये कैसे सोचेंगे कि घर के सोफे में सांप छिपा हो सकता है। असल में कोबरा एक परिवार के घर के सोफे में छिपा हुआ था। गनीमत ये रही कि उस बीच कोई सोफे पर जाकर बैठा नहीं वरना कुछ भी हो सकता था। दरअसल, घरवालों को अजीब से आवाज आने का एहसास हुआ। हिस्स-हिस्स की आवाज आ रही थी, उन्हें समझ आ गया कि आवाज सोफे से आ रही थी। सोफे पर कुशन रखे हुए थे, एक सदस्य ने जब तकिया हटाया तो घरवालों के होश उड़ गए क्योंकि कोबरा फन फैलाए बैठा था।
इतना ही नहीं, कोबरा ने तीन बार गुस्से भी अटैक भी किया। परिवार के लोगों की धड़कने बढ़ गई। घरवालों की चीख निकल पड़ी, इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर को बुला लिया। वायरल वीडियो में स्नेक कैचर सांप को सावधानी से निकालने की कोशिश कर रहा है हालांकि सांप गुस्से में है औऱ बार-बार अटैक कर रहा है। यह बेहद डराने वाला है, हालांकि अंत में स्नेक कैचर ने सांप पर काबू पा लिया, तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली। इस वीडियो को डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा गया है, हालांकि वीडियो में पूरा पार्ट नहीं है। यूजर्स जमकर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं, नीचे आर्टिकल में आप भी देखिए वीडियो ….