Baby Cobra In Helmet: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद किसी के भी पसीने छूट सकते हैं। रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो देख किसी की भी धड़कनें बढ़ सकती हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी चलाते समय एक शख्स एक झटसे में बेहोश होकर गिर जाता है। आस-पास मौजूद लोग उसकी मदद करने पहुंचते हैं। वे उसे स्कूटी से उतारकर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे होते है, वे जैसे ही हेलमेट खोलते हैं अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ जाते हैं। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है, चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

अजब गजब ! मंदिर में चोर ने बैठकर 15 मिनट तक की पूजा, फिर ले भागा हनुमान जी का चांदी का मुकुट

दरअसल, स्कूटी सवार शख्स के हेलमेट के अंदर एक कोबरा छिपा था, यह सांप बेहद जहरीला होता है। हालांकि यह सांप छोटा था, लेकिन बेबी कोबरा भी जहरीला होता है। लोगों ने जब कोबरा देखा तो वे दंग रह गए। इसके बाद फौरन लोगों ने स्नैक हैंडलर्स को फोन कर बुलाया। स्नैक हैंडलर्स मौके पर पहुंचे और काफी सावधानी से सांप को हेलमेट के अंदर से बाहर निकाला।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को शेयर कर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इस वीडियो को X पर @ManojSh28986262 नामक यूजर ने शेयर किया है। इसे देखने के बाद किसी के भी हाथ-पांव फूल सकते हैं। इस वीडियो को एक्स पर अब तक 129.2K लोगों ने देख लिया है। हालांकि जनसत्ता इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “यह दक्षिण भारत का वीडियो है, एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छुपा हुआ था और उसने शख्स के सर में काट लिया। जब भी आप हेलमेट पहने तो इसे एक बार ठोक कर झाड़ कर ही पहने।” कोबरा सांप जहरीला होता है, यह जूता, सोफा, हेलमेट या किसी भी छोटे सामान के अंदर छिप सकता है। इसलिए जूते, हेलमेट पहनते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

गाजियाबाद : बिजली गिरने से खेत में हुआ गड्ढा, अंदर से निकला शिवलिंग, दैवीय चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा