समुंदर के तेज बहाव में डूबते एक कुत्ते की जान कोस्टगार्ड्स की तेज-तर्रार नजरों ने बचा ली। हेलीकॉप्टर में ट्रेनिंग के वक्त उनकी निगाह पानी में डूब रहे कुत्ते पर पड़ी थी। फौरन उन्होंने कुछ कोस्टगार्ड्स के साथ एक लाइफ बोट को भेजा, जिन्होंने मौत के मुंह से उसे बाहर निकाला। यह घटना स्कॉटलैंड के तट के पास की है। रविवार को यहां ब्रिटिश कोस्टगार्ड्स का हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान भ्रमण पर था। कोस्टगार्ड्स ने इस दौरान समुंदर के बहाव में किसी चीज को ऊपर से देखा। जब और ध्यान से देखा, तो पाया कि उन्हें कुत्ते के डूबने के बारे में पता लगा।
फौरन उन्होंने कोस्टगार्ड्स के एक दस्ते को इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद समुंदर में लाइफबोट के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए दस्ता पहुंचा और कुत्ते का पास गया। जैसे ही लाइफबोट उसके पास पहुंची, कोस्टगार्ड्स ने उसे एकदम से पानी से निकाला और बोट में रख लिया।
Exhausted and wet but our rescued cockerpoo is ok! Burghead Coastguard snaps our rescued pooch with a Moray inshore rescue boat crewman pic.twitter.com/6gWbPnx0ae
— Maritime&Coastguard (@MCA_media) October 15, 2017
इधर, कुत्ते का मालिक इस दौरान समुंदर के किनारे हैरान-परेशान था। कोस्टगार्ड्स का दस्ता जैसे ही उसे किनारे पर लेकर आया, तो कुत्ते के मालिक की जान में जान आई। वह कुत्ता कॉकरपू नस्ल का था। बाद में कोस्टगार्ड्स के मीडिया विभाग ने इस मामले से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिस पर लोगों ने उनकी तारीफ की।
During a training session in #MorayFirth today, the Inverness Coastguard helicopter helped locate a Cockerpoo being swept out to sea at #Cummingston. Dog safely rescued by Moray inshore lifeboat #allsafe #trainingmatters pic.twitter.com/l7dRowQkT0
— Maritime&Coastguard (@MCA_media) October 15, 2017