सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के चायवाले और नेपाल की सब्जी वाली लड़की की फोटो वायरल होने के बाद अब चीन के एक गांव की लड़की को फोटो वायरल हो रही है। चीन में इन दिनों मिर्च बेचने वाली लड़की चर्चा में है। लोग इस लड़की को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं। ये अकेली लड़की नहीं है कुछ और भी लड़कियां अन्य तस्वीरों में नजर आ रही हैं। गांव की लड़कियां अपनी सिम्पलिसिटी, परंपरागत तरीके से रहने के कारण पहचानी जाती है लेकिन इन लड़कियों का बोल्ड लुक किसी मार्डन लड़की से कम नहीं दिखता। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चीन की यह लड़कियां किसी मॉडल से कम नहीं हैं। गांव की यह लड़कियां कई मॉडल्स को टक्कर दे सकती है। फिलहाल इस लड़की के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर नेपाल की एक सब्जीवाली की फोटोज वायरल हुई थी। लड़की की ये फोटोज #tarkariwali हैशटैग के साथ नेपाल के लोगों तक पहुंची। फोटोज में एक खूबसूरत सी लड़की नेपाल की एक मार्केट में सब्जी बेचती नजर आ रही है। उसकी दो फोटोज ही सामने आई हैं। गंडरू पोस्ट नाम की वेबसाइट के मुताबिक, ये दोनों फोटोज गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल और उसके पास की मार्केट में लगी गई हैं। फोटोज में दिखाया गया है कि लड़की हल्के हरे रंग का सूट पहनकर सब्जी की मार्केट में खड़ी है। वह मार्केट में टामटर बेचने के लिए आई हुई होती है। एक फोटो में वह पुल पर से टमाटर लेकर आती दिख रही है। वहीं दूसरे में वह खड़ी होकर फोन पर बात करती दिख रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के एक चायवाले, एक चीनी ढोलवाली, एक पुलिसवाले की फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं। सबसे पहले पाकिस्तान के चायवाले की फोटो सामने आई थी। वह फोटो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी चर्चा का विषय बन गई थी। वह चायवाला लोगों को मॉडल से कम नहीं लग रहा था। उस चायवाले का नाम अरशद खान था।