Pushpa-2 Viral Instagram Reels: साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा का सेकेंड पार्ट भी पहली पार्ट की ही तरह धमाल मचा रहा है। थिएटर में सिनेमा देखने वालों की भीड़ लगी हुई है। सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी मूवी के गानों ने धूम मचा रखा है। इंस्टाग्राम पर मूवी के गानों का इस्तेमाल कर सैकड़ों लोग रील बना रहे हैं। वहीं, कई लोग मूवी के गानों पर डांस करते हुए भी रील पोस्ट कर रहे हैं।

बच्चों के डांस का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

इन्ही रील में से एक रील खूब वायरल हो रही है। इस रील में दो बच्चे पुष्पा-2 मूवी के अंगारों का अंबर सा गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानों वो किसी गांव-कस्बे का हो। वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दिख रहे हैं, जो डांस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘कई बार तो मैं…’, अमेरिकी इंफ्लूएंसर ने बताया कौन सा भारतीय कल्चर उन्हें कर देता है हैरान

दोनों स्टेज पर मूवी के गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। वहीं, वहां खड़े अन्य लोग उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। वीडियो जो संभवतः न्यू ईयर पर आयोजित किसी कार्यक्रम का लगता है देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें – रजाई-कम्बल में कवर लगाने का देसी जुगाड़ VIRAL, वीडियो देख यूजर्स बोले – ये आईडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने बच्चों की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “इतिहास गवाह है कि गरीब बच्चों में कूट-कूटकर टैलेंट भरा हुआ होता है।” दूसरे ने लिखा, “भाई लड़का तो पूरा का पूरा पुष्पा दिख रहा है।” तीसरे ने लिखा, “पुष्पा थ्री में इन दोनों का रोल फिक्स है।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “छोटा पैकेट बड़ा धमाका।”

गौरतलब है कि पुष्पा-2 की रिलीज के बाद एक फैन का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था। फैन पुष्पा-2 में अल्लु अर्जुन ने जो अर्धनारीश्वर का गेटअप लिया है वो भी वैसे ही तैयार होकर थिएटर आया था। फैन सिनेमा देखने आए लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था।