Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी जानवरों की हरकतें लोगों को चौंका देती हैं तो कभी इंसानी लापरवाही चर्चा में आ जाती है। हाल ही में सामने आया एक वीडियो इसी बात को चरितार्थ करता हुआ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा चलते-चलते सड़क किनारे बने नाले में जा गिरता है।

अम्मा बच्चे को नाले निकालती हैं बाहर

वीडियो जिसे एक्स पर gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर अपनी अम्मा (दादी) के साथ चल रहा होता है। एक और बच्ची भी साथ होती है। चलने के धुन में अम्मा बच्ची के साथ आगे बढ़ जाती है। जबकि लड़का नाला जिसके ऊपर ढक्कन लगा हुआ है पर से चलकर आ रहा होता है।

दिवाली की सफाई के नाम पर महिला ने पानी से धो डाली पूरी पलंग, Viral Video देख यूजर्स बोले – ये तो गोपी बहू की भी अम्मा हैं

अचानक ढक्कन टूटता है और वह सीधे नाले में जा गिरता है। यह नजारा देखकर आसपास खड़े लोग चौंक जाते हैं। हालांकि, बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि अम्मा ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए उसे बाहर खींच लिया। हालांकि, बच्चे को बाहर निकालने के गुस्से में उन्होंने तुरंत उसकी पिटाई भी कर दी। इस नज़ारे को देखकर लोग दंग रह गए और हंसी भी रोक नहीं पाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आने लगे। किसी ने लिखा – “प्यार और गुस्सा, दोनों एक साथ देखने को मिल गया।” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा – “बचाने वाली भी अम्मा और पिटाई करने वाली भी अम्मा, सच में मां से बड़ा कोई नहीं।”

मास्टर जी के थे लंबे-लंबे बाल, क्लास की लड़कियों ने लगवा दिया हेयर बैंड, Viral Video देख यूजर्स बोले – क्यूट लग रहे सर

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “इस तरह की परवरिश आपको मजबूत बनाती है। यार… उस बच्चे को तो ये एहसास ही नहीं हुआ कि गिरने के बाद उसे रोना पड़ेगा और उसके शरीर में दर्द भी हो सकता है। अब के होते तो मां खुद रोने लगती फिर बड़े होकर बच्चे जेंडर डिस्फोरिया की रिपोर्ट बनाते।”

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। कई लोग इसे बच्चों की शरारत और मां के स्वाभाविक रिएक्शन से जोड़कर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। यह घटना भले ही हल्की-फुल्की लगे, लेकिन यह बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा संदेश भी देती है। सड़क किनारे या नाले के पास बच्चों पर हमेशा ध्यान देना बेहद जरूरी है।