अक्सर बच्चों की छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ जाती है इसीलिए हमें बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। कई बार बच्चों की वजह से पूरे परिवार पर मुसीबत आ जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा वॉशिंग मशीन में बुरी तरह फंस गया है।

वॉशिंग मशीन में फंसा बच्चा

बताया जा रहा है कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई जब लड़के की मां काम कर रही थी और बच्चा खेल रहा था। इस दौरान वह वॉशिंग मशीन के ड्रायर में फस गया। मां ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पाया कि बच्चा वॉशिंग मशीन में बुरी तरीके से फंस गया है।

दमकल कर्मियों ने बचाई बच्चों की जान

बच्चों की परजिनों ने उसे वॉशिंग मशीन से बाहर निकालने के तमाम प्रयास किये लेकिन वह असफल रहे क्योंकि बच्चा बुरी तरीके से फंस चुका था। इसके बाद उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकला। हालांकि बच्चों की जान बचा ली गई।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मां भी करे तो क्या करे, एक मिनट के लिए ध्यान हटता है तो बच्चे इस तरह की हरकतें कर बैठते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “इसमें मां की लापरवाही है, जब बच्चे छोटे हैं तो बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है लेकिन इस मां ने इस बात का अनदेखा कर दिया। यही वजह है कि बच्चा मरते-मरते बचा।”

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “जिस तरह से बच्चा मशीन में फंसा हुआ है, वह देखकर चौकने वाली बात यह है कि उसका दम क्यों नहीं घुटा। ये बहुत डरावना है। इस उम्र के बच्चे बहुत तेजी से चलते हैं! माँ शायद दस सेकंड के लिए कमरे से बाहर चली गई और इधर ये हो गया।” एक अन्य ने लिखा, “यह मां और बच्चे दोनों के लिए काफी डराने वाला अनुभव रहा होगा।”