मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले का युवा रूपेश दुबे जो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की मिमिक्री करता है। मिमिक्री का वीडियो देख आप भी हैरान और लोट-पोट हो जायेंगे। रूपेश ना सिर्फ शिवराज सिंह चौहान की शैली में भाषण देते हैं बल्कि उनकी शिवराज चौहार के चुनवाी वादें करने के अंदाज को भी शानदार ढंग से कॉप करते हैं। ये वीडियो फिलहाल बुंदेलखंड में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोकल में इसे जबरदस्त पब्लिकसिटी भी मिल रही है। इससे पहले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का भी प्रधानमंत्री मोदी का मिमिक्री वीडियो ऐसा ही चर्चा में आया था।