दुनिया में तरह-तरह के लोग है, कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। कुछ प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपनी शक्ल बदलते हैं तो कुछ शरीर में ढेर सारे टैटू बनवाकर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हैं। अब एक महिला ने ह्युमन कैट बनने के लिए शरीर 20 से अधिक बदलाव करवाए हैं।
22 साल की चियारा डेल’एबेट ने अपनी ‘कैट लेडी’ बनने के लिए 20 से अधिक शारीरिक संशोधन (बदलाव) करवाए हैं। रोम की रहने वाली इस महिला ने बताया कि, “मुझे हमेशा बिल्लियों से प्यार रहा है, और मुझे लगता है कि मैं अपने शारीरिक बदलाव के साथ एक ‘बिल्ली महिला’ के रूप में वास्तव में बोल्ड और उग्र दिखूंगी।”
कटी जीभ, नाक में छेद और माथे पर सींग
डेल’एबेट को सोशल मीडिया पर ‘आयडिन मॉड’ के नाम से जाना जाता है। इसने अपने प्राकृतिक शरीर पर कई बदलाव के साथ ही कई टैटू बनवा चुकी है और अपने कई जगह छेद भी करवा चुकी है। उसकी जीभ फटी हुई है, नासिका में भी छेद हुआ है, उसके माथे पर चार ‘सींग’ भी हैं, आंखों की पलक पर टैटू हैं। महिला का दावा है कि उसने प्राइवेट पार्ट में भी बदलाव करवाया है।

कुछ जगहों की त्वचा हटाने के लिए डेल’एबेट ब्लेफेरोप्लास्टी भी करवा चुकी है। शरीर के कई हिस्से जैसे हाथ, होठ, दांत और आंख में भी बदलाव साफ़ देखा जा सकता है। हालांकि इतना हो जाने के बाद भी डेल’एबेट को लगता है कि वह अपने शरीर को अभी भी ठीक से नहीं बदल पाई है। इसके लिए उसे कैट आई लिफ्ट या कैंथोप्लास्टी करवानी होगी।

महिला का कहना है कि वह पूरी तरह से बिल्ली दिखने की कोशिश कर रही है और वह यह देखना चाहती है कि शरीर में कितने बदलाव किए जा सकते हैं। महिला ने कहा कि मैं इसको लेकर पागल हूं। डेल’एबेट ने बताया कि उसने 11 साल की उम्र में पहली बार अपनी शरीर में छेद करवाया था और इसके बाद से ही उसके मन में बिल्ली जैसे दिखने की कल्पना आई थी। उसका कहना है कि वह अपने घर में बेहद खुश और प्रसन्न है।