2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब केवल चंद घंटे बचे हैं। 24 घंटे से भी कम समय में पता चल जाएगा कि कहां की सत्ता किस दल के हाथ में जा रही है। हालांकि मिजोरम में मतगणना सोमवार 4 दिसंबर को होगी। जहां मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिख रही है वहीं बात छत्तीसगढ़ की की जाए तो वहां से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए डबल खुशखबरी आ सकती है।

जितने भी एग्जिट पोल्स आए हैं उन सबका निचोड़ ये है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 15 सालों की भाजपा को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले भूपेश बघेल पर वहां की जनता ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ 90 सीटों में से करीब 57 पर जीत हासिल होने का अनुमान है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि 3 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो ये 57 सीट 75 सीटों में तब्दील होगी। एग्जिट पोल के नतीजों पर बघेल काफी खुश और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की वापसी कांग्रेस के लिए दोहरी खुशी ला सकती है। पहली तो ये कि छत्तीसगढ़ की सत्ता फिर से कांग्रेस के पाले में आएगी और दूसरी ये कि पार्टी को बघेल के रूप में दमदार ओबीसी चेहरा मिल जाएगा। कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले भूपेश बघेल को आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने ओबीसी पोस्टर बॉय के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी समुदाय की आबादी 42 % है। राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से पांच पर ओबीसी समुदाय के सांसद हैं। अगर छत्तीसगढ़ से बाहर निकलकर यूपी एमपी और बिहार पर नजर डालें तो वहां भी ओबीसी समुदाय सबसे बड़ा है। ऐसे में भूपेश बघेल के तौर पर कांग्रेस ओबीसी समुदाय को साधने की रणनीति में काफी सुधार ला सकती है।