अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले मशहूर लेखक चेतन भगत एक बार फिर ट्विटर पर अपना नजरिया शेयर किया। इस बार उन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया के देशों से यह दरखास्त की है कि पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ नाम से पुकारा जाना चाहिए। चेतन ने ट्वीट करके कहा कि हम अक्सर अपनें देश की सड़को और रास्तों को नया नाम दिया करते हैं इसी तरह हमें पाकिस्तान को नया नाम देना चाहिए। पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ नाम देना चाहिए। यह ट्वीट यूनाइटेड स्टेट एसेंबली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बुरहान वानी पर दिए गए बयान के बाद आया है। शरीफ ने अपने बयान में पाकिस्तान को आतंक का शिकार बताया था। चेतन भगत ने कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने की भी बात कही। कश्मीर के नेताओं पर भी चेतन ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जब कश्मीर के नेता साफ तौर पर पाकिस्तान के लिए सहानुभूति रखते हैं और उन्हें भारत की तरफ से ही सुरक्षा मुहैय्या करायी जाती है।
चेतन ने अपने ट्वीट में कहा कि बाहरियों पर हमला करने का क्या फायदा जब भारत में ही कश्मीरी नेता खुले आम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। ऐसे में भारतीय सेना हमारी रक्षा कैसे कर पाएगी। इससे पहले भी चेतन भगत पाकिस्तान की खिंचाई सोशल मीडिया पर करते रहे हैं। चेतन की कई किताबों पर बॉलीवुड में फिल्में बन चुकी हैं। चेतन भगत की नई किताब ‘‘वन इंडियन गर्ल’’ बाजार में आने से पहले ही आॅनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के प्री-आॅर्डर बुकिंग में रिकार्ड आगे चल रही है। बताया जाता है कि साइट पर इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था। साइट ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेजन और रूपा प्रकाशन के बीच इस विशेष आॅनलाइन साझेदारी के तहत ये प्री आॅर्डर्स अमेजन पर कल अपराह्न दो बजे से दिखने शुरू हो गए थे और महज पहले दो घंटों में ही इतिहास रचते हुए यह प्री-आॅर्डर्स बुकिंग में सबसे आगे चलने लगी। 2013 के बाद साइट पर ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था।’’ अपने पहले ही उपन्यास ‘फाइव प्वाइंट समवन’ से ख्याति बटोर चुके बैंककर्मी से लेखक बने लेखक ने कल ट्विटर पर अपनी नई किताब की घोषणा की थी।
I think India and even the world should address Pak by its new name: Terroristan #Terroristan
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 22, 2016
We keep renaming our cities and roads. Why don't we at least rename Pak to #Terroristan ?
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 22, 2016
Seeing Kashmir politicians wary of criticising Pak. How is Indian army supposed to guard us then? This Article370 must go. #indiacomesfirst
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 22, 2016
Why attack anyone outside when our own Kashmir politicians (protected by Indian security) are openly sympathetic to Pak. #indiacomesfirst.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 22, 2016