पत्नी को धोखा देना एक पति को भारी पड़ गया। पत्नी और उसकी मां ने उस शख्स की बुरी तरह से पिटाई की और इस पूरी घटना का कैमरे में कैद भी कर लिया। दरअसल, वह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में मौजूद था, इसी दौरान उसकी पत्नी और सास भी कमरे में पहुंच गए। धोखा देने नाराज से मां-बेटी ने शख्स को बुरी तरह से पीटा। बाद में गर्लफ्रेंड में इसमें जुड़ गई और उसने भी आदमी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। माना जा रहा है कि यह शख्स चीन के फुजियान प्रांत के Quanzhou शहर से ताल्लुक रखता है और उसकी गर्लफ्रेंड बैचलर महिला बताई जा रही है।
वीडियो में दिखाी दे रहा है कि पति को होटल के कमरे में पकड़ने के बाद उसे बाल पकड़कर कर पीटती है। इस दौरान पति बचने की नाकाम कोशिश करता है। पत्नी के साथ उसकी मां की पीटते हुए नजर आती है। वीडियो में उसकी गर्लफ्रेंड भी दिखाई देती है। लेकिन यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त नया मोड़ ले लेता है जब जमीन पर बैठी उसी गर्लफ्रेंड अचानक उठती है और उसे चप्पलों से पीटती है। गर्लफ्रेंड कहती है कि तुम शादीशुदा हो? तुमने मुझसे कहा था कि तुम सिंगल है। उसी दौरन उसकी सास कहती है यह धोखेबाज है और 15 दिन में 14 दिन यह दूसरी महिलाओं के साथ होटल में रहता है। पत्नी और उसकी मां, गर्लफ्रेंड द्वारा धोखेबाज पति को सजा दिए जाने को देखने के बाद खुद रूक जाती है और आराम से बैठकर देखती हैं। मां और बेटी के अलावा उनके करीब आधा दर्जन रिश्तेदार भी होटल के रूम में मौजूद होते हैं।
गौरतलब है कि इस तरह के मामले चीन में पहले भी सामने आते रहे हैं। महिलाएं अक्सर अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को सबक सीखाने और बेइज्जत करने के लिए सार्वजनिक रूप से सड़क पर पिटाई करती हैं। हाल ही में इस तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें महिला और उसकी दोस्त पति के गर्लफ्रेंज को सरेआम पीटती है।
देंखे वीडियो:

