चंडीगढ़ के DGP प्रवीर रंजन (Praveer Ranjan) को साइबर क्राइम का सामना करना पड़ा है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। चंडीगढ़ डीजीपी द्वारा बताया गया है कि एक शख्स उनके नाम और डीपी इस्तेमाल करके Amazon गिफ्ट कार्ड की मांग कर रहा है। उनके द्वारा शेयर की गई इस जानकारी पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।

डीजीपी ने लोगों से की यह अपील : चंडीगढ़ के DGP प्रवीर रंजन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फोटो लगाकर वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगी की कोशिश हो रही है। इस वाट्सएप नंबर से लोगों को मैसेज कर अमेज़न के वाउचर मांगे जा रहे हैं। आप लोग इस नंबर को रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई मैसेज आता है वह तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराए। इसके साथ ही उन्होंने ठग द्वारा बनाए गए फर्जी व्हाट्सएप नंबर को भी शेयर किया।

लोगों ने यूं ली चुटकी : कुलदीप मिश्रा नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि कृपया उक्त प्रकरण की लिखित शिकायत संबंधित पुलिस थाने में करें। मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी। दिव्य नाम के एक यूजर लिखते हैं – कृपया अपनी नजदीकी थाने में जाकर एक शिकायत दर्ज कराएं। मंजूर नाम के एक यूजर ने सवाल किया, ‘ क्या सच में चंडीगढ़ डीजीपी साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं?’

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स सवाल करते हैं कि टॉप पुलिस रैंक के अधिकारी लोगों से हेल्प मांग रहे हैं। आज हम लोग कहां पर हैं? सूरज नाम के एक यूजर ने पूछा – क्या सच में आप डीजीपी हैं? अभय प्रताप सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं या ट्वीट कर DGP को मेंशन करें। आशीष मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ पुलिस के पास जाइये, हम क्या मदद कर पाएंगे।’

पूर्व सीएम की पत्नी भी हो चुकी हैं साइबर अपराध की शिकार : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर भी 23 लाख रुपए की ठगी की शिकार हुई थी, जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा था तो उस गिरोह से लगभग 800 सिम कार्ड, 200 बैंक खातों की जानकारी और 18 लाख रुपए बरामद हुए थे।