चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार (18 जून) को हाई वोल्‍टेज मुकाबला होना है। उससे पहले पूर्व भारतीय कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सरफराज अहमद के बेटे अब्‍दुल्‍ला के साथ तस्‍वीर खिंचाई। करीब एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले धोनी दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जरूर उठाना चाहेंगे। हालांकि टूर्नामेंट में उन्‍हें बल्‍लेबाज का ज्‍यादा मौका नहीं मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्‍लेबाजी करते हुए धोनी ने 63 रनों की पारी खेली थी, मगर भारत मैच हार गया था। लेकिन विकेटों के पीछे धोनी की चपलता ने भारत को कई बार सफलता दिलाई है। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैचों में दर्शकों की भावनाएं चरम पर रहती हैं, मगर क्रिकेटर्स पूरी खेल भावना दिखाते हैं। सरफराज के बेटे का नाम अब्‍दुल्‍ला है और दोनों की ये फोटो वरिष्‍ठ टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट की है। तस्‍वीर के साथ राजदीप ने लिखा, ”चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले एक अच्‍छी फोटो। सरफराज अहमद के बेटे के साथ एमएस धोनी। सीमाओं से परे खेल!”

राजदीप की इस फोटो को पौने दो घंटे के भीतर ही ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है और 1000 बार रिट्वीट किया गया है। लोगों ने धोनी की खेल भावना की तारीफ की है। अंकित वर्मा ने लिखा है, ”वह (धोनी) सांप्रदायिक तरीके से नहीं सोचते। सभी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करते हैं।” बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानी फैंस ने भी धोनी की खेल भावना को सराहा। लोगों ने क्‍या लिखा, देखिए:

https://twitter.com/ankssyverma/status/876077474207207424

https://twitter.com/im_jewelc/status/876069703420194817

https://twitter.com/zaaid1989/status/876080879621160961

https://twitter.com/yebikgayahaiind/status/876068888022265856

इससे पहले यह दोनों पड़ोसी मुल्क टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में 2007 के फाइनल में भिड़े थे, जिसे महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी भारत ने जीता था। यह पहला मौका था जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत पाकिस्तान पर हमेशा से हावी रहा है। 12 मैच भारत ने जीते हैं और दो सिर्फ पाकिस्तान ने। एक मैच परिणाम विहीन रहा है। बेशक आंकड़े भारत के पक्ष में रहे हैं लेकिन कोहली की सेना सरफराज अहमद की युवा पाकिस्तानी टीम को कतई हल्के में नहीं लेगी।