अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है जबकि बीसीसीआई की चयन समित ने ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में कोई चौंकाने वाला चेहरा नहीं है। पुराने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी करने में सफल रहे हैं। इसी तरह रोहित शर्मा को भी जगह मिली है। भारतीय टीम के चयन के बाद ट्विटर यूजर्स ने गौतम गंभीर का चयन न होने पर हैरानी जताई। गंभीर ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टी-20 में प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम का चयन करना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं था। खुद बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने भी कहा था कि वनडे टीम का आधार आईपीएल बिलकुल नहीं होगा। ट्विटर यूजर्स ने शिखर धवन और रोहित शर्मा के चयन पर रोष जाहिर किया है।
गंभीर के अलावा हरभजन सिंह को भी चयन की उम्मीद थी मगर उन्हें भी जगह नहीं दी गई। सोहेल ने लिखा, ”मेरे ख्याल से गम्भीर की टीम में वापसी होनी चाहिए।आप खुद ही आईपीएल में गम्भीर और धवन के प्रदर्शन को देख सकते हैं।” निखिल ने कहा, ”BCCI द्वारा टीम का सिलेक्शन परफॉर्मेंस देख कर नहीं सिर्फ नाम देख कर किया जाता है।”
@BCCI @GautamGambhir गंभीर deserve कर रहे थे भारतीय टीम में वापसी के लिए But Partiality की भी हद होती है…
— अभय चौहान (मोदी का परिवार) (@ABHAY8163) May 8, 2017
@IndianCricketTm गौतम को टीम मे क्यों नही लिया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद शिखर और रहाणे टीम में क्यों हैं?? शर्म करो टीम कप्तान।
— Ravendra singh (@ThakurRvendra) May 8, 2017
@imVkohli आप गम्भीर से डरे हुए हो तभी आप गौती को टीम मे आने का विरोध कर रहे हो क्यों की गम्भीर ऐसे बल्लेबाज हैं जो निरन्तरता से रन बनाते है।
— Ravendra singh (@ThakurRvendra) May 8, 2017
चैम्पियन ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम जानी चाहिए खेल को खेल की भावना से खलने दो
— Brajesh Purohit INC (@purohit_brajesh) May 8, 2017
आज टीम इंडिया का चयन किया गया है लगता है सिर्फ नाम के आधार पर ही चयन किया गया है खेल के आधार पर नही
— Rahul Hirve (@RahulHirve5) May 8, 2017
https://twitter.com/pravinsoni70/status/861520575222562816
https://twitter.com/Cs549Singh/status/861519129622315010
दाड़ी न उगाना पड़ा गंभीर पे भारी, नहीं मिली टीम में जगह ।
— Neetish (@Neetish) May 8, 2017
https://twitter.com/Anupamaswal2/status/861518159450226688
https://twitter.com/meinFueherer/status/861519075863797764
@BCCI द्वारा टीम का सिलेक्शन परफॉर्मेंस देख कर नही सिर्फ नाम देख कर किया जाता है।?? #ChampionsTrophy2017
— Nikhil Namdev (@beyounik19) May 8, 2017
मेरे ख्याल से गम्भीर की टीम में वापसी होनी चाहिए।आप खुद ही आईपीएल में गम्भीर और धवन के प्रदर्शन को देख सकते हैं।
— MD SOHAIL RAHMAN (@sohailjmi) May 8, 2017
https://twitter.com/StarRadhe/status/861518017280196608
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होगा और भारत बतौर मौजूदा चैम्पियन खिताब की रक्षा करने उतरेगा। 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में ही भारत ने यह खिताब जीता था। टीम के चयन के बाद बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा, “स्टैंडबाई खिलाड़ियों के लिए भी वीजा तैयार होगा और ये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे।” भारतीय टीम आठ टीमों वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से करेगी।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।
अतिरिक्त खिलाड़ी : ऋषभ पंत, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक।
