सोशल मीडिया की ताकत ऐसी है कि वह एक रंक को राजा बना सकता है। कई लोगों ने सोशल मीडिया की मदद से अपनी जिंदगी बदली है। ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ ही नहीं हो रहा बल्कि कुत्तों के साथ भी हो रहा है। यह कुत्ता अपने करतब या प्रतिभा की वजह से नहीं बल्कि अपने लाइफ स्टाइल के कारण छाया हुआ है। इस कुत्ते का लाइफ स्टाइल देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

टोरंटो में रहता है बाओ

कनाडा के टोरंटो में रहने वाला बाओ नाम एक कुत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह किसी स्टार से कम नहीं है। चाहे उसकी वॉडरोब देख लें या फिर फॉलोअर्स की संख्या आपको यकीन नहीं आएगा कि कोई कुत्ता इतना लोकप्रिय कैसे हो सकता है।

बाओ के हैं लाखों फॉलोअर्स

बाओ केवल तीन साल का है। चिनहुआहुआ ब्रीड के इस कुत्ता का इंस्टाग्राम अकाउंट है। इस अकाउंट पर एक लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं। इस अकाउंट को देखकर समझ आता है कि बाओ की जिंदगी कितनी लैविश है। बाओ अपनी मालकिन के साथ दुनिया भर में घूमता है। वह मैक्सिको से लेकर पेरिस तक घूम चुका है। सिर्फ यही नहीं बाओ का अफना वाडरोब है। बाओ ब्रैंड्स को एंडॉर्स भी करता है और इसके लिए उन्हें काफी पैसा मिलता है।

महामारी में बाओ को लिया था गोद

बाओ की मालकिन का नाम जा थी नगोक ट्रैक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बाओ को महामारी के समय गोद लिया था। वही बाओ को स्टाइल करती हैं और उनका अकाउंट संभालती हैं। वह बाओ को अपने बच्चे की तरह मानती है।